सोरांव पुलिस द्वारा शातिर अपराधी गिरफ्तार
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 25 September, 2020 21:59
- 765

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट हेमंत कुमार पांडे
सोरांव पुलिस द्वारा शातिर अपराधी गिरफ्तार
प्रयागराज/सोरांव पुलिस थाना द्वारा जहां उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व गंगा पार पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के अनुपालन क्रम में वर्तमान दौर के अपराध एवं आपराधिक मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सोरांव सहायक पुलिस उपाअधीक्षक अशोक वेंकट व थाना प्रभारी शिशुपाल शर्मा के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम के लिए गहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत दिनांक 25 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर ददौली नहर के लकड़मंडी चौराहा से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार सोरांंव पुलिस द्वारा अपराध एवं आपराधिक मामलों को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए गहन चेकिंग अभियान व संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। बता दें कि मुखबिर की सूचना पर दिनांक 25 सितंबर को सुबह लगभग 5:30 बजे गठित टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसकी शिनाख्त संदीप यादव पुत्र राम आसरे यादव निवासी ग्राम पीथी पुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज किया गया। अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से एक चोरी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई टीम में उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक भूपेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल राम शिरोमणि कनौजिया व कांस्टेबल सौरभ गौतम थे। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ सोरांव पुलिस द्वारा संगीन धाराओं में विधिक कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया।
Comments