समर कैम्प के तृतीय दिवस को बच्चो ने किया क्राफ्ट वर्क
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 May, 2022 22:38
- 488

प्रतापगढ
11.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समर कैम्प के तृतीय दिवस को बच्चों ने किया क्राफ्ट वर्क
प्रतापगढ।प्रतापगढ़ के विकासखण्ड बाबागंज स्थित प्राथमिक विद्यालय उतरार में आज दिनाँक 11-05-2022 को समर कैम्प के तृतीय दिवस के कार्यक्रम में- TLM निर्माण और क्राफ्ट का आयोजन किया गया। टीएलएम निर्माण के अन्तर्गत बच्चों को पिछले एक वर्ष के अन्तर्गत बच्चों के द्वारा बहुत ही उम्दा प्रदर्शन करते हुये उपलब्ध सामग्रियों से भाँति भाँति के टीएलएम का निर्माण किया गया।
टीएलएम कार्य के बाद आज के कैम्प की अगली कड़ी में क्राफ्ट वर्क का आयोजन किया गया। इसके अन्तर्गत बच्चों के द्वारा कागज़, दफ़्ती, डंडी आदि के माध्यम से विभिन्न प्रकार के क्राफ्ट तैयार किए गये।
आज के कैम्प की इन दोनों गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने खूब एंज्वॉय किया और इस प्रकार बहुत ही मज़े के साथ आज समर कैम्प के तृतीय दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ।उक्त कार्यक्रम में बबलू सोनी(सहायक शिक्षक)प्राथमिक विद्यालय उतरारबाबागंज-प्रतापगढ़ का सराहनीय योगदान रहा।
Comments