महिला जनसुवाई एवं जागरूकता चैपाल का आयोजन 3 व 4 मार्च को
- Posted By: Abhishek Bajpai
- राज्य
- Updated: 27 February, 2021 20:59
- 2295
PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
महिला जनसुवाई एवं जागरूकता चैपाल का आयोजन 3 व 4 मार्च को
रायबरेली-मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय महिला जनसुवाई एवं जागरूकता चैपाल का आयोजन 3 व 4 मार्च को की जायेगी। 3 मार्च को ग्रामीण क्षेत्र के ब्लाक/तहसील स्तर पर व 4 मार्च को ब्लाक/तहसील स्थित महिला विद्यालय/सहशिक्षा महाविद्यालय में मिशन शक्ति-महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चैपाल आयोजन में राज्य महिला आयोग के पदाधिकारी विमला बाथम जनपद रायबरेली में महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चैपाल में चयनित ब्लाक/तहसील में महिला कल्याण की विभिन्न योजनाए- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जाति की पीड़िताओं को आर्थिक सहायता, चिकित्सा विभा की योजनाओं महिलाओं को प्राप्त सुविधाओं की समीक्षा, ग्रामीण आर्थिक विकास और नियोजन में महिलाओं की भागीदारी- ग्राम विकास एसएचजी एस तथा ओडीओपी योजना में प्रगति, दिव्यांगजन से शादी करने पर पुरस्कार, आंगनबाड़ी योजना, अल्पसंख्यक वर्ग हेतु शादी अनुदान योजना, महिला शिक्षा, ग्रामीण शौचालय उपाय स्थिति, गांव में तैनात चैकीदार की उपस्थिति आदि का आकलन कर आवश्यकतानुसार सुधारात्मक उपाय कराने तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं को जरूरतमंदो तक शत-प्रतिशत पहुँचाकर महिलाओं को उनके अधिकारों विद्यमान कानूनों की जानकारी, पात्र महिलाओं का सम्बन्धित योजनाओं में रजिस्ट्रेशन, सम्बन्धित योजनाओं का साहित्य विवरण कर जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा।
Comments