राजधानी में महिलाओं के साथ घटनाएं रुकने का नहीं ले रही नाम

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-बबलू
लखनऊ
राजधानी में महिलाओं के साथ घटनाएं रुकने का नहीं ले रही नाम।
आलमबाग थाने में तैनात चौकी प्रभारी मवइया की शह पर दबंगो के हौसले बुलंद। महिला को घर मे कुछ दबंगों ने मारपीट कर दुष्कर्म करने का आरोप। पीड़िता का आरोप दबंगों ने चाकू के बल पर दुष्कर्म करने का किया प्रयास। आरोप पीड़िता की तहरीर पर पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा। चौकी प्रभारी मवइया दबंगो पर है मेहरबान चौकी प्रभारी नही करते दबंगो पर कोई कार्यवाही। चौकी प्रभारी मवइया करते है केवल खाना पूर्ति। पीड़ित महिला मवैया चौकी पर लगा रही लगातार दौड़। पीड़िता की तरफ से कार्रवाई की मांग करने पर दबंग दे रहे जान से मारने की धमकी - आरोप, आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित मवैया चौकी अंतर्गत का मामला।।
Comments