ठेके पर शराब लेने पहुंचे शराबियों ने ठेका बंद होने पर मचाया बवाल

ठेके पर शराब लेने पहुंचे शराबियों ने ठेका बंद होने पर मचाया बवाल

(प्रतीकात्मक चित्र) 

crime news, apradh samachar

prakash prabhaw news

नोएडा

Report- Vikram Pandey

ठेके पर शराब लेने पहुंचे शराबियों ने ठेका बंद होने पर मचाया बवाल, मारपीट में एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट आई   

नोएडा के थाना फेज 3 क्षेत्र के पृथला पूस्ता पर स्थित देसी शराब के ठेके पर शराब लेने पहुंचे शराबियों ने ठेका बंद होने पर के बावजूद शराब की मांग करने लगे जब सेल्समैनो ने ठेका बंद होने की बात कह कर शराब देने से इंकार कर दिया शरबियों ने ठेके और कैंटीन में जमकर तोड़फोड़ की, और लाठी-डंडों से सेल्समैनो को पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट में एक व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट आई है। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कर मामले की जांच शुरू कर दी है आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। 

नोएडा के सेक्टर 117 के सामने पृथला पुस्ता पर भोपाल सिंह के प्लॉट में सचिन चपराणा का देसी शराब का ठेका और कैंटीन है।रात को जब ठेके के सेल्समैन बबलू और जीवन उर्फ जितेंद्र ठेका बंद करने की तैयारी कर रहे थे, उसी समय पृथला गांव के निवासी वसीम अपने साथियों के साथ ठेके पर पहुंचा और शराब के लिए दबाव बनाने लगा। 

जब बबलू और जितेंद्र ने ऐसा करने से मना कर दिया।  तो दोनों पक्षों में विवाद हुआ इसके बाद वाशिम और उसके साथियों ने दुकान में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया दोनों सेल्समैनो  ने भागकर अपनी जान बचाई और इसकी सूचना भोपाल सिंह को दी।  मौके पर पहुंचकर गोपाल सिंह ने जब तोडफोड कर रहे वसीम उसके साथियों को समझाने का प्रयास किया।  तो वह भी उससे उलझ गए और गोपाल सिंह के सिर पर डंडा मारकर उसे घायल कर दिया। 

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जितेंद्र दीक्षित मौके पर पहुंचे और भोपाल सिंह को सेक्टर 71 में कैलाश अस्पताल में एडमिट कराया गया है।  थाना प्रभारी जितेंद्र दीक्षित का कहना है कि आरोपियों ने शराब का ठेका बंद होने के कारण शराब न मिलने पर यह बवाल मचाया पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *