चंद्रावती मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज में क्षेत्र की विधवा महिलाओं को किया सम्मानित।

चंद्रावती मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज में क्षेत्र की विधवा महिलाओं को किया सम्मानित।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
संवाददाता देशराज मौर्य


चंद्रावती मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज में क्षेत्र की विधवा महिलाओं को किया सम्मानित।


 अमेठी/ भादर ब्लाक के पूर्ववर्ती छोर पर शिक्षा के क्षेत्र में एक लव जलाने का कार्य स्वर्गीय सत्यनारायण सिंह बड़े बाबू के द्वारा किया गया था उस समय शिक्षा का केंद्र उस मायने में नहीं था जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके। इस समस्या को देखते हुए क्षेत्र के अभिभावकों की पीड़ा को ध्यान में रखकर बड़े बाबू के द्वारा चंद्रावती मॉडर्न पब्लिक स्कूल की स्थापना की गई। चंद्रावती मॉडर्न पब्लिक स्कूल इस समय शिक्षा का क्षेत्र वासियों के लिए एक पहचान बन चुका है।

निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में संघर्ष करते हुए 16 जनवरी 2008 को सत्यनारायण सिंह बड़े बाबू का निधन हो गया जिनकी याद में प्रतिवर्ष क्षेत्र की गरीब विधवा महिलाओं को बड़े बाबू के पुत्र महेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा साड़ी व मुस्लिम महिलाओं के लिए सूट का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चकबंदी विभाग की नायब तहसीलदार कुबेर नाथ सिंह ने भी बड़े बाबू के नए कार्यों की सराहना की और कहा कि अगर वो आज हमारे बीच होते तो कुछ नजारा अलग ही होता। सभी एकत्रित जन समुदाय ने बड़े बाबू की याद में 1 मिनट का मौन धारण कर उन्हें याद किया। इस कार्यक्रम में चकबंदी विभाग के कानून अनिल कुमार, डॉ वीरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह फौजी, देवेंद्र सिंह गप्पू, आजाद सिंह प्रधान मवैया, विद्यालय के प्रधानाचार्य जनार्दन सिंह, राजा सिंह ग्राम सभा के प्रधान सुरेश कुमार, जवाहर गुप्ता के साथ सैकड़ों गणमान्य उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *