सब्जी दुकानदार से मारपीट में नहीं हो रही है कोई भी विधिक कार्यवाही
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 April, 2021 18:22
- 416

प्रतापगढ
09.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सब्जी दुकानदार से मारपीट में नहीं हो पा रही है कोई भी विधिक कार्रवाई
प्रतापगढ जनपद के लालगंज नगर में विगत 5 अप्रैल 2021 को घटित घटना जहां पर बाजार में सब्जी का व्यवसाय करने वाले शशि प्रकाश यादव जो भाजपा के ब्लॉक के महामंत्री भी हैं, उनके और बाजार के ही दुकानदार राजू सुत शब्बीर, सुन्नी सुत सिद्दीक, पहलू सुत सिद्दीक चिकवा के बीच मारपीट हुई थी। कारण यह था की शशि प्रकाश यादव के साथी दुकानदार मोनू ने आम के पैसे मांगने पर उसको यह लोग मारपीट रहे थे, जिसे बचाने के दौरान वह लोग शशि प्रकाश यादव से भिड़ गए जिसमें इन्हें चोटे भी आयी। प्रार्थी लगभग 4 दिनों से थाने के चक्कर काट रहा है किंतु ना ही किसी प्रकार की एफ आई आर दर्ज हुई, ना ही कोई विधिक कार्रवाई की गई ।
जिसकी वजह से प्रार्थी काफी आहत है और न्याय की मांग करने के लिए आज दिनांक 9 अप्रैल को अपने व्यवसाई साथियों के साथ दुकाने ना लगाने का निर्णय लिया है और अपील किया है कि साथी दुकानदारों से भी इस में शामिल हो ताकि किसी भी दुकानदार साथी के साथ किसी प्रकार की अभद्रता न हो नही दबंगों द्वारा परेशान ना किया जा सके ।आखिर सवाल ये भी उठता है की पुलिसिया कार्रवाई समय पर क्यों नहीं होती, क्या किसी बड़ी घटना का इंतजार होता है या फिर पुलिस दबाव में रहती है । हलांकि लालगंज के नये थानाध्यक्ष काफी तेजतर्रार हैं जो किसी भी समस्या को तत्काल खत्म करने में यकीन रखते हैं किन्तु इस मामले अभी तक पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाया है ।
Comments