प्रतापगढ़ जनपद की सीमा में गंगा एक्सप्रेस वे 43 गांवों से होकर गुजरेगा

प्रतापगढ़ जनपद की सीमा में गंगा एक्सप्रेस वे 43 गांवों से होकर गुजरेगा

प्रतापगढ 



18.12.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




 प्रतापगढ़ जनपद की सीमा में गंगा एक्सप्रेस-वे 43 गांवों से होकर गुजरेगा




 मा0 प्रधानमंत्री जी नरेन्द्र मोदी जी ने आज जनपद शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना का शिलान्यास किया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण तहसील कुण्डा के सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, सांसद प्रतिनिधि राजेश मिश्रा राजन, मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय, तहसीलदार न्यायिक कुण्डा धीरेन्द्र कुमार, भाजपा नेता सतीश चौरसिया, शीतला प्रसाद सोनकर व अन्य सम्भ्रान्त लोगों द्वारा देखा एवं सुना गया। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से समस्त तहसीलों में भी इसका सजीव प्रसारण दिखाया गया। गंगा एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा जो उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों को जोड़ता है। गंगा एक्सप्रेस-वे की लम्बाई 594 किलोमीटर होगी जिस परियोजना पर कुल लागत रूपये 36,230 करोड़ का व्यय होगा। यह एक्सप्रेस-वे जनपद मेरठ से शुरू होकर जनपद हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से गुजरते हुये जनपद प्रयागराज को जोड़ेगा।

मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा ने बताया है कि जनपद प्रतापगढ़ की सीमा में गंगा-एक्सप्रेस-वे कुण्डा तहसील के 31 गांव और लालगंज तहसील के 12 गांव से होकर हाइवे जा रहा है जिसकी दूरी लगभग 47 किलोमीटर है। यह लालगंज अर्रो गांव से शुरू होकर कुण्डा तहसील के बरबसपुर में समाप्त होता है। भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम  मिश्र ने बताया कि गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के निर्माण से आच्छादित क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ ही कृषि, वाणिज्य, पर्यटन तथा उद्योग सम्बन्धी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। यह एक्सप्रेस-वे आच्छादित क्षेत्रों में स्थित विभिन्न उत्पादन इकाईयों, विकास केन्द्रों तथा कृषि उत्पादन क्षेत्रों को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने हेतु एक औद्योगिक कॉरिडोर के रूप में सहायक होगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *