लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत राजस्व वसूली हो सुनिश्चित-मण्डलायुक्त

लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत राजस्व वसूली हो सुनिश्चित-मण्डलायुक्त
Prakash Prabhaw News
रिपोर्ट, अलोपी शंकर

लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत राजस्व वसूली हो सुनिश्चित-मण्डलायुक्त

25 अगस्त, 2020 प्रयागराज।

मण्डलायुक्त  आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को गांधी सभागार में राजस्व वसूली की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मण्डलायुक्त ने वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं निबंधन, आबकारी, परिवहन विभाग तथा विद्युत विभाग की राजस्व वसूली की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अभियान चलाकर लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली की प्रगति सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है।
मण्डलायुक्त ने वाणिज्य कर विभाग के राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए अपर आयुक्त वाणिज्य कर को मण्डल के प्रत्येक जनपद में सबसे कम वसूली करने वाले तीन अधिकारियों के विरूद्ध स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
उन्होंने उपायुक्त आबकारी को भी लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली की कार्रवाई सुनिश्चित किये जाने के साथ-साथ अवैध शराब के विरूद्ध भी अभियान चलाकर छापेमारी की कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया है।
परिवहन विभाग की समीक्षा में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली की प्रगति न पाये जाने पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी को प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाते हुए राजस्व वसूली की प्रगति को बढ़ाये जाने का निर्देश दिया है। मुख्य अभियंता विद्युत को भी अभियान चलाकर राजस्व वसूली में प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया है।
बैठक में सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा कोविड-19 के कारण राजस्व वसूली प्रभावित होने की बात कहीं गयी। मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्धारित मासिक एवं क्रमिक लक्ष्य केे अनुरूप राजस्व वसूली की प्रगति सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने अधिकारियों को रणनीति बनाकर तथा लगनपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिये और कहा कि जो भी रूकावटे आ रही है उसको दूर करते हुए राजस्व प्राप्ति में बढ़ोत्तरी करें, जिससे कि लक्ष्य प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर अपर आयुक्त भगवान शरण, उपायुक्त आबकारी, अपर आयुक्त वाणिज्य कर, उप महानिरीक्षक स्टाम्प एवं निबंधक, सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं मुख्य अभियंता विद्युत सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *