अधिवक्ता दिवस पर सम्मानित किये गये वरिष्ठ अधिवक्ता
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 December, 2020 17:06
- 550

प्रतापगढ
03.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अधिवक्ता दिवस पर सम्मानित किये गये वरिष्ठ अधिवक्ता
देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर तहसील सभागार लालगंज,प्रतापगढ में अधिवक्ता दिवस का आयोजन किया गया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अध्यक्षता मे आयोजित समारोह मे वरिष्ठ अधिवक्ताओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए नवदैनान्दिनी एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे अधिवक्ताओं ने कहा कि डा. राजेन्द्र प्रसाद देश के प्रथम राष्ट्रपति होने के साथ ही अधिवक्ता भी थे। इस दिवस को अधिवक्ता समाज अधिवक्ता दिवस के रूप मे आयोजित कर उन्हें याद करता है। कार्यक्रम मे पूर्व अध्यक्ष राममोहन सिंह, अजय शुक्ल गुडडू, रामलगन यादव, राव वीरेन्द्र सिंह, विकास मिश्र, अनूप पाण्डेय, रामकुमार पाण्डेय, विनय शुक्ल, अवनीश पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, हरिशंकर द्विवेदी, शहजाद अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के पिछडे दीन-हीन वर्ग को न्याय दिलाना ही अधिवक्ताओं का परम दायित्व है। देश की आजादी से लेकर समाज मे हो रही कुरीतियो के विरूद्ध जब भी जरूरत पड़ी तब-तब अधिवक्ताओं ने आगे बढ़कर समाज को नई दिशा दिलाकर वंचित एवं शोषित लोगों की आवाज बनकर समाज को नई दिशा दी है। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने आयोजन समिति की ओर से अधिवक्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि अधिवक्ता न्याय व कानून का जानकार होने के कारण विधि मे स्थापित संविधान की मूल अवधारणा के अनुरूप पीडितो को न्याय दिलाने के लिए सदैव सजग रहते हुए अपने कर्तव्य को अंजाम देता रहा है और इस पेशे को एक मिशन के रूप मे लेने का आहवान अधिवक्ताओं से किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद मिश्र ने करते हुए आयोजन पर प्रकाश डाला। संयोजक उपाध्यक्ष विनय शुक्ल व महामंत्री रामकुमार ने कार्यक्रम मे आये हुये अतिथियो का आयोजन समिति की ओर से आभार जताया। कार्यक्रम मे पूर्व अध्यक्ष बेनीलाल शुक्ल, राममोहन सिंह, राजेन्द्र मिश्र, रामलगन यादव, अवधेश सिंह, कालिका प्रसाद पाण्डेय, विपिन कुमार शुक्ल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर दिनेश मिश्र, प्रमोद सिंह, सुधाकर मिश्र, राजेश तिवारी, आशीष तिवारी, विकास त्रिपाठी, बाबूलाल वर्मा, बीडी पटेल, विजय मिश्र, प्रमोद तिवारी, संजय सिंह, शैलेन्द्र शुक्ल, राहुल मिश्र, शिवप्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।
Comments