प्रतापगढ़ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 06 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़
09.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 06 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ जनपद के थाना अंतू से उ0नि0 शुभनाथ साहनी मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0सं0 628/19 धारा 434, 504, 506, 427 भादंवि से संबंधित 02 वारण्टी अभियुक्त 01. भगवान दास पुत्र लक्ष्मी नारायण 02. शिवपूजन पुत्र प्रसिद्ध नारायण निवासीगण साधौपुर थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़ को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।जनपद के थाना कंधई से* उ0नि0 श्री घनश्याम मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0सं0 996/14 धारा 147, 148, 149, 302, 201 भादंवि से संबंधित वारण्टी अभियुक्त अरविन्द सरोज उर्फ भैंसे सरोज पुत्र बैरागी सरोज निवासी अमारी थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।जनपद के थाना बाघराय से उ0नि0 सतीश कुमार मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0सं0 80/15 धारा 323, 325, 504 भादंवि से संबंधित 02 वारण्टी अभियुक्त 01. राजकुमार पुत्र रामलाल 02. रामलाल पुत्र भगोही प्रसाद निवासीगण कर्माजीत पट्टी थाना बाघराय प्रतापगढ़ को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।जनपद के थाना अंतू से उ0नि0 श्री कमलेश कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मु0सं0 1615/11 धारा 325, 504, 506 भादंवि से संबंधित वारण्टी अभियुक्त रामराज वर्मा पुत्र राम बहादुर वर्मा निवासी मिसरौली थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
Comments