छात्र की दुराचार के बाद हत्या मामले का किया सनसनीखेज खुलासा

छात्र की दुराचार के बाद हत्या मामले का किया सनसनीखेज खुलासा
crime news, apradh samachar

एस ओ जी व मलवां पुलिस ने छात्र की दुराचार के बाद हत्या मामले का किया सनसनीखेज खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

बकेवर/फतेहपुर

एस ओ जी व मलवां पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के आदमपुर गाँव से छात्र के अपहरण के बाद दुराचार के बाद हत्या मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए दो हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
थाना क्षेत्र के आदमपुर गाँव निवासी ऑटो रिक्शा चालक सुनील बाबू उर्फ लाला के लगभग 14 वर्षीय पुत्र शिवाकांत का बीती दो जून को अपहरण हो गया था।
अपह्त छात्र के पास घटना के वक्त उसकी माँ का सेल फोन था।
घटना के ठीक दूसरे दिन चार जून को उसकी माँ के सेलफोन से अपह्त छात्र के पिता के फोन पर अज्ञात ब्यक्ति द्वारा फोन कर पीड़ित पिता से पुत्र की सलामती के लिये 20 लाख की फिरौती की मांग की गई थी।
छात्र के अपहरण की खबर मिलते ही स्वजनों समेत पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।
पुलिस जब तक अपह्त छात्र को खोजने में कामयाब होती हत्यारों ने अपह्त छात्र की दुराचार के बाद गला घोंटकर नृसंश हत्या कर दिया। जिन्होंने साक्ष्य छिपाने के लिये शव को उसके गांव के बाहर स्थित सोनारन कुंआ के अन्दर फेंककर मौके से फरार हो गये।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने म्रतक के शव को कुंए से बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अपहर्ताओं द्वारा छात्र के साथ दुराचार के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई।
पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय पुलिस को घटना के खुलासे के निर्देश दिये थे।जिन्होंने घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये एस ओ जी समेत सर्विलांस टीम को लगाया था।
सर्विलांस टीम ने जब अभियुक्तों की सुरागरशी शुरू करते हुए अपह्त के मोबाइल को सर्विलांस में लगाया तो पुलिस टीम की गिरफ्त में थाना क्षेत्र के रामपुर पंचभिटा निवासी नशेड़ी प्रवृत्ति का गोविंद सिंह उर्फ राम किंकर पुत्र राम सिंह आया।
जिससे जब एस ओ जी प्रभारी विनोद मिश्रा व थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने पुलिसिया लहजे में पूँछतांछ शुरू की तो उसने अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस टीम को बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी मुमताज हुसैन उर्फ सोनू पुत्र अब्दुल रमजान निवासी पंचभिटा के साथ मिलकर छात्र का अपहरण कर उसके गाँव के ही पास स्थित सुनसान जंगल मे ले जाकर दुराचार कर साक्ष्य छिपाने के लिये गला दबाकर नृशंस हत्या कर शव को रात के अंधेरे में गाँव के किनारे स्थित कुंआ के अन्दर फेंक कर म्रतक के स्वजनों को बरगलाने के लिये उसकी माँ के मोबाइल से फोन कर फिरौती की मांग की थी।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी में एस ओ जी प्रभारी विनोद मिश्रा सर्विलांस प्रभारी सुनील सिंह यादव, थाना प्रभारी मलवां अरविंद कुमार सिंह व एस आई राजीव कुमार सिंह व उनके हमराहियों ने मुख्य भूमिका निभाई।
घटना का अनावरण पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल ने पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में पत्रकारों के समक्ष किया।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *