वकीलो पर जानलेवा हमले को लेकर अलग-अलग अभियोग दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 July, 2022 20:14
- 670

प्रतापगढ
25.07.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
वकीलों पर जानलेवा हमले को लेकर अलग-अलग अभियोग दर्ज
प्रतापगढ़। आरोपियो द्वारा वकीलो पर जानलेवा हमलों को लेकर पुलिस ने अभियोग दर्ज किया है। पहली घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जसमेढ़ा गांव में वकील पर हमले की है। गांव के अधिवक्ता मायाराम यादव पुत्र रामदीन ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती बीस जुलाई को विपक्षी श्याम बहादुर पुत्र रामअधार व नवल कुमार पुत्र तेजबहादुर ने पुरानी रंजिश को लेकर दरवाजे पर चढ़ आये। आरोपियों द्वारा पीडित को गाली दी गयी तो उसने विरोध किया। इस पर विपक्षियों ने घर मे घुसकर पीडित का मोबाइल तोडते हुए उसे मारापीटा और जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रविवार की रात आरोपियो के खिलाफ घर मे घुसकर मारपीट तोडफोड व धमकी का केस दर्ज किया है। दूसरी घटना कोतवाली के चंदापुर गांव मे भी वकील पर हमले की हुई है। गांव के अधिवक्ता वकील अहमद पुत्र मो. अयूब ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तेईस जुलाई को शिवबोझ गांव के मो. शरीफ के पुत्र सेबू व दो अन्य व्यक्तियों ने उसे गाली देते हुए मारापीटा। शोर मचाने पर आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियो के खिलाफ मारपीट व धमकी का अभियोग दर्ज किया है।
Comments