चुनाव में सहयोग के लिए वकीलों तथा अधिकारियों के प्रति जताया गया आभार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 March, 2021 20:52
- 498

प्रतापगढ
06.03.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चुनाव मे सहयोग के लिए वकीलों तथा अधिकारियों के प्रति जताया गया आभार
संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर शनिवार को परिसर मे जीते तथा हारे प्रत्याशी साथी अधिवक्ताओं के प्रति धन्यवाद जताने मे मशगूल दिखे। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को भी साथी अधिवक्ताओं ने दिन भर शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी रखा। वहीं चुनाव समिति की हुई बैठक मे शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराये जाने को लेकर अधिवक्ताओं तथा प्रशासन का आभार जताया गया। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने समिति तथा स्थानीय अधिवक्ताओं की ओर से चुनाव में बेहतर प्रशासनिक प्रबन्धों के लिए प्रयागराज के एडीजी प्रेमप्रकाश, डीएम डा. नितिन बंसल तथा एसपी शिवहरि मीणा के प्रति आभार जताया। उन्होनें बताया कि नई कार्यकारिणी के शपथ के बाद सहयोग प्रदान करने वाले अफसरों को चुनाव समिति द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष कमलेश तिवारी तथा संचालन महामंत्री अजय शुक्ल गुडडू ने किया। इस मौके पर प्रमोद सिंह, मो. ईसा, संजय सिंह, बाबूलाल वर्मा, घनश्याम सरोज, हेमंत पाण्डेय, अमृतलाल यादव, राजेश तिवारी, राजेन्द्र विश्वकर्मा, रमेश पाण्डेय, करूणाशंकर मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।
Comments