बेखौफ़ बाइक सवार बदमाशो ने रेता, सीमेंट व्यवसायी पर झोंका फायर, व्यवसायी बाल बाल बचा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 November, 2020 20:38
- 504

प्रतापगढ
13.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने रेता, सीमेंट व्यवसायी पर झोंका फायर, व्यवसायी बाल-बाल बचा।
बेखौफ बदमाशों ने युवक के ऊपर फायर झोंक दिया जिसमें युवक बाल-बाल बचा कंधई थाना क्षेत्र में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में एकदम नाकाम साबित हो रही है कंधई थाने से 200 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति अपने साथी से बात कर रहा था कि तभी बाइक सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिया। जिसमें दोनों लोग बाल-बाल बच गए। और बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए घटनास्थल से भाग निकले पीड़ित ने इसकी सूचना तत्काल कंधई थाना पुलिस को दी सूचना के आधा घंटा बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दिया है। कंधई थाना क्षेत्र के इबरार पुत्र लल्लन निवासी चकमझानीपुर का रहने वाला है आज शाम करीब 6:00 बजे के आसपास कंधई थाने से 200 मीटर की दूरी पर अपने साथी से बात कर रहा था कि तभी एक बाइक पर दो बदमाश आए। और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे इस फायरिंग में युवक बाल-बाल बच गया और घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी लेकिन आधा घंटे बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन करने के बाद पीड़ित को थाने पर लेकर गई। पीड़ित द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कंधई थाने पर तहरीर दिया है।बताते चलें कि कंधई थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है पुलिस दर्जन अपराध कंट्रोल करने में एकदम नाकाम साबित हो रही है आए दिन बदमाश घटना को अंजाम दे रहे हैं जिससे लोगों में भय व्याप्त है।
Comments