जवानों की शहादत पर आक्रोश में व्यापारी

Prakash prabhaw news
रिपोर्ट, इज़हार अहमद
जवानों की शहादत पर आक्रोश में व्यापारी
दिनांक :- 19/06/2020
लखनऊ
चीन की कायराना हरकत के खिलाफ व्यापरी सड़कों पर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है . लखनऊ के नाका व्यापार मंडल से जुड़े तमाम व्यापारी सड़कों पर दिखे।
चीनी सामानों का बहिष्कार का सिलसिला शुरू हो चुका है . भारतीय बाज़ारों में 80 फ़ीसदी दबदबा बनाने वाले चीनी सामानों के खिलाफ बहिष्कार की कड़ी जुड़ती जा रही है।
चीन की कायराना हरकत की वजह से निहत्थे 20 भरतीय जवान शहीद हुए थे. इसी बात को लेकर भारत में जगह जगह चीन का विरोध किया जा रहा है . चीनी झंडे में आग लगाकर व्यापारी अपना गुस्सा दिखा रहे है. नाका में चीन के सामान को आग के हवाले किया गया. व्यापारी चीन के खिलाफ काफी गुस्से में नजर आये. उन्होंने चीन के मुखिया का पुतला जलाकर विरोध जताया।
विजय नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने बताया की चीन की इस हरकत का विरोध हम हिंदुस्तानी एक साथ मिलकर करते रहेंगे चीन से हम लोग डरने वाले नहीं।
Comments