विद्युत विभाग के ठेकेदार की मनमानी से बाजार वासियों में रोष।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 August, 2020 20:43
- 729

प्रतापगढ़
28. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
विद्युत विभाग के ठेकेदार की मनमानी से बाजार वासियों में रोष।
----------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के कोहड़ौर बाजार में बिजली विभाग के ठेकेदार की मनमानी, व्यापरियों और बाजारवासियों के घर के ऊपर से ले जाया जा रहा है बिजली का तार।कोहड़ौर बाजार के लोगों ने की अवर अभियंता और उच्च अधिकारियों से शिकायत।जबकि पुराना 11000 वोल्ट का विद्युत तार बाजार के पीछे से गया था लेकिन अब बिजली विभाग का ठेकेदार जबरन लोगों के घरों के ऊपर से ले जाना चाहता है। बिजली विभाग के ठेकेदार के कार्य से बाजार के लोगों में है आक्रोश।बाजार में तार के जाने से डरे व सहमें हुए हैं बाजार के लोग।खंडौली (कोहंडौर) पॉवर हाऊस के कोहड़ौर बाजार में दुकानदारों के घर के ऊपर से ले जाया जा रहा है 11000 वोल्ट का विद्युत तार।प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में बाजार में पहुंचते हैं ग्राहक।घर के ऊपर से तार जाने से कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा। आखिर कब जागेगा बिजली विभाग, नहीं हुआ सुधार तो बाजारवासी करेंगे उच्चधिकारियों से लिखित शिकायत।
Comments