विद्युत विभाग की लापरवाही से संविदा लाईन मैन की मौत --05 अन्य झुलसे

प्रतापगढ़
19. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
विद्युत विभाग की लापरवाही से संविदा लाईन मैन की मौत --05 अन्य झुलसे।
-------------------------------
प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के फेनहा मोड़ पर विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही फिर हुई उजागर। विद्युत लाइन की चपेट में आने से लाइनमैन समेत पांच ग्रामीण झुलसे, संविदा लाइनमैन संजय यादव की हादसे में दर्दनाक मौत। चार ग्रामीणों की हालत नाजुक, गंभीर हालत में चारों को कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती। शटडाउन लेकर लाइनमैन टूटे तार की कर रहा था मरम्मत, अचानक विद्युत सप्लाई चालू होने से हुआ बड़ा हादसा। विद्युत तार को खींचने के लिए लाइनमैन की मदद में लगे थे ग्रामीण।
Comments