अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है पशु चिकित्सालय बाघराय
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 20 October, 2020 14:03
- 609

प्रतापगढ
20.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है पशु चिकित्सालय बाघराय
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना बाघराय में स्थित पशु चिकित्सालय अपनी बद से भी बदतर हालत पर आंसू बहा रहा है। इसके जिम्मेदार हैं वहां पर तैनात डाक्टर व कर्मचारी जिनकी लापरवाही के चलते न ही साफ सफाई और न ही आने जाने वाले लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखा जाता है।यहां तक कि अस्पताल की बाउंड्री वाल भी बिल्कुल खस्ता हाल में है जिसके कारण एक दो बार चोरी भी हो चुकी है।फिर भी साहब से कोई मतलब नहीं यहां तक कि पानी पीने के लिए खराब पड़े नल तक कि सालों से मरम्मत नहीं हो पाई क्या यही है व्यवस्था। जहां देश के प्रधान मंत्री द्वारा साफ सफाई पर तरह तरह के अभियान चलाएं जा रहे हैं वहीं स्वास्थ विभाग में ऐसी लापरवाही सन्देह पूर्ण एवं निंदनीय है।
Comments