विधायक रानीगंज ने असहायों को आवास हेतु दिया आर्थिक सहायता

विधायक रानीगंज ने असहायों को आवास हेतु दिया आर्थिक सहायता

प्रतापगढ़

15. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

विधायक रानीगंज ने असहायों को आवास हेतु दिया आर्थिक सहायता ।

----------------------------------------

मीडिया में चली खबर एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथ धाम के प्रेमधर पट्टी निवासी आर्थिक रूप से अति विपन्न सुधा देवी पत्नी स्व नरेंद्र कुमार पांडेय एवं वीरेंद्र कुमार पाण्डेय सुत कमलाकांत पाण्डेय को जीवन यापन के लिए आवास हेतु तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु 51000/- रुपये नगद आर्थिक सहायता प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने उनकी खराब माली हालत एवं कच्चे मकान के जमीदोह होने के बावजूद भी अभी तक मुख्यमंत्री आवास न दिए जाने पर पंचायत सचिव को मौके पर बुलाकर फटकार लगाते हुए कड़ी कार्यवाही की चेतावनी देने के साथ गांव में ही कैम्प लगाकर सभी पात्रो का नाम आवास प्लस की सूची में सम्मिलित करने का दिशा निर्देश दिया। क्षेत्रीय लेखपाल ताहिर एवं उपजिलाधिकारी रानीगंज राहुल यादव को जल्द से जल्द पीड़ित को प्राकृतिक आपदा के तहत मुख्यमंत्री आवास दिलाये जाने हेतु आख्या प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित भी किया। विधायक धीरज ओझा द्वारा की गई इस पहल पर ग्रामवासियों ने प्रशन्नता व्यक्त की। इस दौरान शिवम ओझा, सत्यम ओझा,पूर्व प्रधान राकेश पाण्डेय सुग्गू, राघवेंद्र शुक्ल दीपू इत्यादि उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *