प्रमोद तिवारी के प्रस्ताव को विधायक "मोना" ने दिलाई सफलता, रामपुर खास में बनेंगे दो नये राष्ट्रीय राजमार्ग ।

प्रमोद तिवारी के प्रस्ताव को विधायक "मोना" ने दिलाई सफलता, रामपुर खास में बनेंगे दो नये राष्ट्रीय राजमार्ग ।

प्रतापगढ़

07. 09. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

प्रमोद तिवारी के प्रस्ताव को विधायक "मोना" ने दिलाई सफलता, रामपुरखास मे बनेगें दो नये राष्ट्रीय राजमार्ग --

--------------------------------------

प्रतापगढ़ जिले की रामपुर खाश विधायक आराधना मिश्रा "मोना" के टाउन एरिया लालगंज से मिले सड़क संसाधन प्रयासो को अब बड़ी सफलता मिल सकी है। केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश मे नए तेईस राष्ट्रीय राजमार्गो को निर्मित कराए जाने की घोषणा मे लालगंज से दो-दो नए राष्ट्रीय राजमार्गो के बनने मे मोना के प्रयास को हरी झंडी मिलना इन सड़क मार्गो की शीघ्र सूरत बदल सकेगी। वहीं विधायक का यह रंग लाने वाला कारगर प्रयास लालगंज तहसील एवं आउटलाइन कोर्ट मुख्यालय को तीन तीन राष्ट्रीय राजमार्गो से जुडने का भी जिले मे रिकार्ड बना सकेगा। केन्द्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से प्रदेश के तेईस नये राष्ट्रीय राजमार्गो केे शीघ्र निर्माण कराए जाने की घोषणा से जिले मे एक साथ तीन राष्ट्रीय राजमार्गो से जुडने वाले रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र का सड़क संसाधन के क्षेत्र मे अपना अलग रूतबा होगा। विधायक मोना के प्रयास से इन मार्गो के नेशनल हाइवे घोषित होने पर अब जल्द ही इनकी सूरत बदलती दिखेगी। वहीं इससे लोगों को चित्रकूट, वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ जैसे अहम महानगरो के आवागमन के लिए भी विशेष सुविधा मिलेगी। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रदेश मे नए राष्ट्रीय राजमार्गो को सैद्धांतिक सहमति की हरी झंडी मिलने के बाद सोमवार को विधायक आराधना मिश्रा मोना ने जारी विज्ञप्ति मे बताया कि लालगंज अझारा से सलेम भदारी, भदारी कला तथा बाबूगंज बाजार होते हुए डेरवा, जेठवारा, कटरा गुलाबसिंह, कल्यानपुर, सोरांव, फूलपुर, हंडिया मार्ग के तहत अटठान्वें किमी. नये नेशनल हाइवे के निर्माण को भी सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने की बडी सफलता रामपुरखास के लोगों को मिल सकी है। इस नेशनल हाइवे के निर्माण कराए जाने की शुरूआत कराए जाने को लेकर राज्यसभा सदस्य के रूप मे प्रमोद तिवारी ने अपने कार्यकाल मे केन्द्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया था। प्रमोद तिवारी के ही राज्यसभा सांसद कार्यकाल मे दूसरे राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप मे एक सौ चौतीस किमी. जगदीशपुर, गौरीगंज, सेमरा, अठेहा, सांगीपुर, लालगंज अझारा, आलापुर, सैनी, सिराथू, मंझनपुर के लिए भी सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए भरोसा दिलाया गया था। हाल ही मे विधायक मोना के प्रयास से यह हाइवे भी स्टेट हाइवे की मंजूरी ले सका है। विधायक ने बताया है कि सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा इस नए स्टेट हाइवे को भी शीघ्र केंद्र सरकार के द्वारा तेईस नेशनल हाइवे बनाए जाने के निर्माण की शुरूआत के लिए सैद्धांतिक सहमति की हरी झंडी बडी कामयाबी है। प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना के सड़क संसाधन के क्षेत्र मे रंग लाए इन प्रयासो से लालगंज को जिले मे अब लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे के जुडाव के बाद तीन-तीन राष्ट्रीय राजमार्गो से जुडने का नया केन्द्र बनने का अवसर मिल सका है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्गो से जुडने की सफलता के चलते लालगंज मे टाउन एरिया, दीवानी न्यायालय, ट्रांसफार्मर रिपेयर वर्कशॉप, रोडवेज डिपो, 132 केवीए विद्युत उपकेन्द्र जैसे सरकारी उपक्रमों को भी अब बेहतर मजबूती मिल सकेगी। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी बयान मे विधायक मोना ने क्षेत्र के लिए दो-दो नये राष्ट्रीय राजमार्गो की उपलब्धि विकास की महत्वपूर्ण कडी साबित होगी। वहीं नए राष्ट्रीय राजमार्गो के शीघ्र निर्माण हो सकने की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय लोगों मे सोमवार को खुशी की लहर भी देखी गई। नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख ददन सिंह, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश, सांगीपुर व्यापारमंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य शक्ती सरोज आदि ने सड़क संसाधन के क्षेत्र मे इस क्षेत्रीय कामयाबी के लिए विधायक मोना के प्रयासो की सराहना करते हुए लोगों की ओर से आभार जताया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *