विश्व कायस्थ महासंघ ने किया शिक्षकों को सम्मानित ।

प्रतापगढ़
05. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
विश्व कायस्थ महासंघ ने शिक्षकों को किया सम्मानित
------------------------------
विश्व कायस्थ महासंघ प्रतापगढ़ के सौजन्य से शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए निम्नलिखित चित्रांशों को सम्मानित किया गया पूनम श्रीवास्तव प्राचार्य खरवई राजकीय इंटर कॉलेज सविता किरण श्रीवास्तव श्रीमती दुर्गेश संजय खरे प्रवक्ता केपी कालेज रीता श्रीवास्तव दीपक श्रीवास्तव समेत कई शिक्षाविदों को रजत सक्सेना प्रदेश संगठन मंत्री( व्यापार प्रकोष्ठ) विश्व कायस्थ महासंघ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में वैभव श्रीवास्तव, कुशाग्र श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव, नितेश श्रीवास्तव ,महेश कुमार श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति रही।
Comments