मिशन शक्ति के अंतर्गत माह अप्रैल से जून तक आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम-- जिलाधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 April, 2022 15:12
- 495

प्रतापगढ
16.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मिशन शक्ति के अन्तर्गत माह अप्रैल से जून तक आयोजित होगें विविध कार्यक्रम-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये मिशन शक्ति के अन्तर्गत माह अप्रैल से जून 2022 तक जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित होगें। उन्होने बताया है कि 13 से 21 अप्रैल के मध्य व 27 अप्रैल, 09 मई, 31 मई, 14 जून व 27 जून को ब्लाक स्तर पर एक दिवसीय भव्य स्वावलम्बन कैम्पों का आयोजन किया जायेगा जिसमें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना सम्मिलित है। दिनांक को एक दिवसीय ब्लॉक स्तर पर भव्य स्वावलम्बन कैम्प आयोजन किया जायेगा। दिनांक 01 से 07 मई के मध्य प्रत्येक दिवस आपॅरेशन मुक्ति के अन्तर्गत दिनांक 01 मई को अर्न्तराष्ट्रीय बाल श्रम दिवस तथा 03 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह तथा बाल श्रम के विरूद्ध सप्ताह भर वृहद अभियान का संचालन किया जायेगा, 13 मई को मेगा इवेन्ट-प्रधान सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, दिनांक 26 से 28 मई तक लिंगानुपात पर जागरूकता हेतु ग्राम स्तर पर डिजिटल/एनालॉग गुड्डा-गुड्डी बोर्ड की स्थापना का कार्यक्रम आयोजित होगा। दिनांक 02 जून को मेगा इवेन्ट-हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम, 24 जून को प्रयागराज मण्डल में सीफार संस्था के सहयोग से मण्डल स्तरीय ‘‘जागरूक’’ मीडिया एडवोकेसी वर्कशाक का आयोजन तथा दिनांक 30 जून को मेगा इवेन्ट-अनन्ता (प्रेरक महिलाओं तथा बालिकाओं की पहचान व सम्मान) कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सभी कार्यक्रमों आयोजन महिला कल्याण विभाग द्वारा किया जायेगा जिसके नोडल जिला प्रोबेशन अधिकारी है।
Comments