आश्चर्यजनक परिणाम दे सकता है विधानसभा क्षेत्र विश्वनाथ गंज

आश्चर्यजनक परिणाम दे सकता है विधानसभा क्षेत्र विश्वनाथ गंज

प्रतापगढ




15.02.2022



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



आश्चर्यजनक परिणाम दे सकता है  विधानसभा क्षेत्र विश्वनाथगंज 



 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चाहे जिस दल की सरकार बने, किंतु जनपद प्रतापगढ़ का विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र का चुनाव कोई आश्चर्यजनक परिणाम देने की ओर अग्रसर दिखाई पड़ रहा है।

      यद्यपि इस क्षेत्र से कांग्रेस ने प्रशांत सिंह भाजपा अपना दल गठबंधन ने जीत लाल पटेल, सपा ने सौरभ सिंह, बसपा ने संजय त्रिपाठी, आम आदमी पार्टी ने पंकज पाल, शिवसेना ने सुशील शुक्ला, आई आई एम ने अशफाक अहमद को टिकट देकर अपनी भाग्य आजमाने तथा चुनाव जीतने का अवसर दिया है। सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अपनी पार्टी के चुनाव चिन्हों पर बटन दबाकर अपने को जिताने की अपील मतदाताओं से करते दिखाई पड़ रहे हैं।

     उन्हीं के बीच अपनी लोकप्रियता के लिए लोगों के दिलोंदिमाग में घुसे स्वर्गीय राजाराम पांडेय के प्रेम, व्यवहार तथा विनम्रता की झलक दिखने वाले निर्दल प्रत्याशी संजय पांडेय को पूरे क्षेत्र में मिल रहे व्यापक समर्थन से अन्य प्रत्याशियों के छक्के छूट जा रहे हैं। हर जाति, वर्ग के लोगों में अच्छी पैठ बना ले जाने में कामयाब संजय पांडेय को उनके  समर्थकों सहित आम मतदाताओं का स्नेह व प्यार मिलने की पूरी पूरी संभावना दिख रही है। और हो भी क्यों ना...... संजय पांडे के पिताश्री राजाराम पांडेय ने विधायक एवं मंत्री के रूप में भी अपने सरल स्वभाव के साथ कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को सम्मान देने के फलस्वरूप जो ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी, उसका ऋणी तो पूरे क्षेत्र को होना ही चाहिए। कार्यकर्ताओं को दिए गए सम्मान का असर, इस चुनाव में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है और सीधे उसका लाभ उनके सुयोग्य, कर्मठ व सरलता की प्रतिमूर्ति निर्दल प्रत्याशी संजय पांडेय को मिलना स्वाभाविक है।

     पूरे क्षेत्र से मिल रही जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संजय पांडेय को टिकट देकर ऐन नामांकन के समय पार्टी का टिकट वापस ले लिया और नामांकन पत्र दाखिल न करने का  फरमान जारी कर देना, शायद सपा कार्यकर्ताओं को इतना नागवार लगा कि समाजवादी पार्टी कार्यालय पर उपस्थित हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी का झंडा व बैनर  आग के हवाले कर दिया और  समाजवादी पार्टी मुर्दाबाद एवं अखिलेश यादव अमर रहें के नारे लगाए थे। वहीं से पार्टी के कार्यकर्ताओं में संजय पांडेय के प्रति सहानुभूति की जो लहर पैदा हुई और जिस जोशोखरोस के साथ निर्दल प्रत्याशी के रूप में उनका नामांकन कराया, उसका प्रभाव पूरे क्षेत्र में देखने को मिल रहा है।

      क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष क्षेत्र के अधिवक्ताओं, साहित्यकारों, शिक्षकों, चिकित्सकों व प्रबुद्ध नागरिकों ने संजय पांडे को विधायक बनाने को ठान ली है। क्षेत्र के मुस्लिम वर्ग के बड़ी संख्या में मतदाताओं का भी रुझान संजय पांडेय की ओर दिख रहा है। चाय पान की दुकानों और बाजारों में सर्वत्र हो रही चर्चाओं के आधार पर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि निर्दल प्रत्याशी संजय पांडेय, इस चुनाव में अपने अन्य प्रत्याशियों को बहुत पीछे ढकेलते नजर आ रहे हैं।

    फिलहाल, चुनाव की तिथि 27 फरवरी आने में अभी देर है। क्षेत्र के मतदाताओं का निर्णय सभी प्रत्याशियों को सिर आंखों पर रखना होगा। विश्वनाथगंज विधानसभा में आगामी 10 मार्च को आने वाले चुनाव परिणाम पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं, जिसका बेसब्री से इंतजार है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *