विश्वनाथगंज विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने पंचायत भवन का किए भूमिपूजन

विश्वनाथगंज विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने पंचायत भवन का किए भूमिपूजन
प्रतापगढ़
13/08/2020 op
ब्जितेंद्र कुमार वर्मा (रानीगंज अजगरा)
प्रतापगढ़:- मांधाता विकासखंड के गौरा ग्राम सभा में विधायक डॉक्टर आर के वर्मा व ब्लाक प्रमुख मांधाता अजय सिंह गुड्डन तथा परियोजना निदेशक डॉ रामचंद्र शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदन सिंह की मौजूदगी में किया गया भूमि पूजन।भूमि पूजन में परियोजना निदेशक ने संभाला पूजन का कार्यभार एक ब्राह्मण के रूप में खुद ही कराया पूजन।
लोगों ने कहा कि जिले में ऐसा पहला अधिकारी आया है जो कार्य के साथ अपना धर्म भी निभाना जानता है।परियोजना निदेशक डॉ रामचंद्र शर्मा की तारीफ की, कहा कि अगर ऐसे ही अधिकारी अपने कर्म और धर्म का निर्वाहन करें तो जनपद को विकास के पथ पर आगे ले जाने से कोई नहीं रोक सकता।
मांधाता भूमि पूजन में मौके पर पंचायत में लोकप्रिय विधायक डा0 आर0 के0 वर्मा जी साथ में मानधाता विकास खंड के जनप्रिय ब्लाक प्रमुख श्अजय सिंह गुड्डन जी,परियोजना अधिकारी प्रतापगढ़ आर. सी. शर्मा जी,भाजपा नेता श्कुंदन सिंह, प्रतिनिधि ग्राम प्रधान गौरा रमेश मौर्य जी,. विभव सिंह जी,बीडीसी आशीष सिंह, मोनू सिंह,महेश सिंह,लालाजी मौर्य,कमलेश मौर्य आदि उपस्थित रहे ,वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वकांक्षी योजनाओं से आज भारत देश विकसित हो रहा है
Comments