व्यय प्रेक्षक द्वारा विधानसभा विश्वनाथ गंज व प्रतापगढ़ के प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की जांच किया गया
प्रतापगढ
15.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
व्यय प्रेक्षक द्वारा विधानसभा विश्वनाथगंज व प्रतापगढ़ के प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की जांच किया गया
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित व्यय प्रेक्षक एस0एम0 सुरेन्द्र नाथ (आई0आर0एस0) ने जनपद तहसील सदर का भ्रमण किया तथा विधानसभा विश्वनाथगंज व प्रतापगढ़ के प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर की विधिवत जांच/निरीक्षण किया। उन्होने वहां पर उपस्थित विधानसभा प्रतापगढ़ के अनुरक्षण सेल के सहायक नोडल अधिकारी रमेश सिंह वित एवं लेखाधिकारी माध्यमिक बेसिक शिक्षा विभाग एवं विश्वनाथगंज विधानसभा के सहायक नोडल अधिकारी विजय कृष्ण को विशेष दिशा निर्देश दिये और आयोग की गाइडलाइन को पूरी तरह से पालन करने हेतु निर्देशित किया और कहा कि किसी विषम परिस्थिति में तत्काल किया जाये ताकि वह भारत निर्वाचन आयोग को सूचित कर कार्रवाई कर सके। इस अवसर पर सम्पर्क अधिकारी अनुराग तिवारी, डाक्टर मोहम्मद अनीस, प्रदीप कुमार राय, जेपी शर्मा, अरशद हुसैन, लक्ष्मण रजक उपस्थित रहे।

Comments