विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने खोला पुस्तक बैंक

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने खोला पुस्तक बैंक

पी पी एन न्यूज

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने खोला पुस्तक बैंक

(कमलेन्द्र सिंह)

19.07.2021, फतेहपुर।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने संगठन के जिलाध्यक्ष विजय शंकर के कृष्ण विहारी नगर स्थित निज आवास में पुस्तक बैंक का शुभारंभ किया।

जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब हिन्दू के बच्चों को निः शुल्क पुस्तकें उपलब्ध करवाना है।

जिससे हिन्दू वर्ग के गरीब बच्चों के पठन पाठन कार्य मे किसी प्रकार की बाधा उत्तपन्न ना हो। और वह साक्षर हो अपना भविष्य सुधार सकें

पुस्तकालय का संचालन कर रहे हरि राजपूत ने आवाम से आग्रह किया कि पुरानी किताबों को रद्दी में बेंचने की बजाय आप लोग बैंक में दान कीजिए। जिससे वो किसी गरीब के बच्चे के उपयोग में आ सके।

संगठन द्वारा बुक बैंक पूरे देश मे जगह जगह खोले जा रहे हैं। जिनका उद्देश्य भी सार्थक हो रहा है। जिला स्तर के बाद प्रखंड स्तर तक बुक बैंक खोले जाने की संगठन की योजना है। 

इस अवसर पर सतीश शिवहरे, विजय शंकर, हिमांशु, हरि राजपूत, जीतू हयारण, शानू सिंह, मिन्टू सोनी, प्रशांत पुरवार, विष्णु कसेरा, रुद्र कश्यप, अनुराधा श्रीवास्तव, माया सिंह समेत लगभग तीन दर्जन महिला व पुरुष संगठन पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *