बिना मास्क के घूमने वालों पर करे कार्यवाही : विशेष सचिव

बिना मास्क के घूमने वालों पर करे कार्यवाही : विशेष सचिव

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-अभिषेक बाजपेयी

बिना मास्क के घूमने वालों पर करे कार्यवाही : विशेष सचिव


सेक्टर अधिकारी/निगरानी कमेटी के सदस्य अपने कार्यो में अपेक्षित लाये गति : उदयभानु 


रायबरेली। प्रदेश माध्यमिक शिक्षा के विशेष सचिव उदयभानु त्रिपाठी ने आई0टी0आई0 के गेस्टहाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये है कि जनपद में होम क्वारंटाइन व अनलॉक वन के शासन द्वारा दिये गये नियमों का अक्षरशः पालन किया जाये। प्रवासी श्रमिक जो गांव में रह रहे है उनके होम क्वारंटाइन कितना अमल किया जा रहा है इस पर पूरी नजर रखने के साथ ही सर्तकता रखे। कितनों को राहत किट उपलब्ध कराई गई है इसका भी लेखा-जोखा भी रखा जाये। विशेष सचिव ने हरचन्दपुर क्षेत्र कई क्षेत्रों के गांवों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गांव में बिना मास्क लगाये घूमते हुए लोगों को चेताया कि घरों से निकलते समय मास्क को अवश्य लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें तथा आने हुए प्रवासी श्रमिकों पर भी विशेष ध्यान रखे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर थर्मलस्कैनर उपलब्ध रहे ताकि श्रमिक प्रवासियों सहित अन्य गांव के लोगों को स्कैनिंग की जा सके। उन्होंने निर्देश दिये कि निगरानी कमेटियां पूरी तरह से सक्रिय रहे। शासन द्वारा निर्धारित सूचनाओं को समय-समय पर आवश्यक भेजे साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट/सेक्टर अधिकारियों से बेहतर सामान्यजस्य बनाकर अपने कार्यो को में अपेक्षित प्रगति लाये। 

विशेष सचिव ने कहा कि थानों में ग्राम प्रहरी भी निगरानी कमेटी के सदस्य के रूप में सक्रिय रहकर सूचनाओं की अद्यतन जानकारी रखें। कोविड-19 के अन्तर्गत किये गये प्रवासी श्रमिक व मनरेगा में लगाये गये प्रवासी श्रमिकों आदि कार्यो की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि निगरानी समितियों से सेक्टर अधिकारी बेहतर सामान्जस्य बनाये रखे तथा प्रभावी तरीके की कार्यवाही करते हुए सूचनाए उपलब्ध भी कराते रहे। प्रवासी श्रमिकों व पात्र व्यक्तियों को जो भोजन मुहैया करवाया जा रहा है उसकी गुणवत्ता बेहतर हो तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। कम्यूनिटि किचनों में सोशल डिस्टेसिंग फेस मास्क लगाकर ही कार्य किया जाये। शिकायत व सुझाव के जो प्रकरण प्राप्त हो उन पर विशेष ध्यान देकर तत्काल कार्यवाही करें। निगरानी समितियों व सेक्टर मजिस्ट्रेट/सेक्टर अधिकारी निरीक्षण के समय गांव की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखे इसके अलावा यह भी देखें कि जो भी गांव में प्रवासी श्रमिक है व पूरी तरह से होम क्वारंटाइन रहे गांव मे ईधर-उधर न घूमें उसके घूमने पर मना करे तथा इसकी सूचना भी कंट्रोल रूम में दें। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रवासी श्रमिकों के राशन कार्ड जिनके अभी नही बने है उन्हें अभियान के तौर पर तत्काल बनाये तथा उन्हें समय से राशन उपलब्ध करावाये। श्रमाधिकारी/डीसी मनरेगा जनपद में आये हुए प्रवासी श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है उनके बैंक एकाउन्ट, आईएफसीकोड आदि जानकारियों को लेकर फीडिंग सभी करवाये। उन्होंने शासन द्वारा मुहैया करवाई जा रही धनराशि का लाभ व योजनाओं का लाभ मिलने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हों। 

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, डीसी मनरेगा पवन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी कमल नारायन सिंह, उपायुक्त उद्योग नेहा सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *