रेलवे फाटक बंद किये जाने के विरोध में सम्पन्न हुई विशाल जन पंचायत

रेलवे फाटक बंद किये जाने के विरोध में सम्पन्न हुई विशाल जन पंचायत

प्रतापगढ़



20.10.2021 



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


रेलवे फाटक बंद किये जाने के विरोध में सम्पन्न हुई विशाल जन पंचायत 



प्रतापगढ़ से लखनऊ जाने वाली रेलवे ट्रैक पर रेलवे स्टेशन जगेशरगंज से करीब 800 मीटर आगे 89 नंबर फटकी रेलवे प्रशासन द्वारा बंद कर दिए जाने के विरुद्ध रेलवे ट्रैक के बगल पदुमपुर बाग लंगड़ा का पुरवा में आज विशाल जन पंचायत का आयोजन हुआ । उक्त जन पंचायत में आसपास के करीब एक दर्जन गांव के नागरिक युवा पुरुष महिलाएं लगभग 500 से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि इस रेलवे फाटक को रेलवे लाइन के दोहरीकरण के चलते बंद किए जाने से लगभग 10 गांव के लोगों का आना जाना बाधित हो गया  हैं। जंन पंचायत की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य मोहित सिंह ने किया जन पंचायत के मुख्य अतिथि मजदूर नेता हेमंत नंदन ओझा ने कहा कि फटकी बंद होने के कारण बच्चों को मजबूरन स्कूल जाने के लिए फटकी पार करना पड़ता है। बीमार वाहन से अस्पताल नहीं जा पाते गर्भवती महिलाएं तक फाटक  पार करने के लिए मजबूर हैं एक अंडरपास जो जगेशरगंज रेलवे स्टेशन से पहले बनाया गया है वहां साल के 6 माह पानी भरा रहता है दोपहिया तक साइलेंसर में पानी भर जाने से नहीं पार कर पाते सैकडो साल से आने-जाने के रास्ते को जिसके दोनों ओर पीडब्ल्यूडी का मार्ग बना हुआ है उसे बंद करके रेलवे प्रशासन ने आम नागरिकों को बंधक जैसा जीवन जीने को मजबूर कर दिया है यह अन्याय और रेलवे के अपराध की श्रेणी में आता है इसलिए फटकी पर तुरंत ओवर पास बनाना चाहिए इसके लिए जनता को आंदोलन करना पड़े यह आजादी के इतने वर्षों के बाद जबकि अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है शर्म की बात है। सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री रामबरन सिंह ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के बाद आने जाने के रास्ते जैसी मूलभूत समस्या का सामना दर्जनभर गांव के लोग कर रहे हैं और अपनी जान गवा दे रहे हैं हमारे जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स एवं अखिल भारतीय किसान सभा के जिला मंत्री निर्भय प्रताप सिंह ने कहा कि सैकड़ों लोग रात बिरात  अपने खेतों में नहीं जा पाते क्योंकि उनका घर रेलवे लाइन के इस पार या उस पार है खेती के यंत्र टैक्टर जानवर तक नहीं ले जा सकते यह हमारे संवैधानिक अधिकारों का हनन है तुरंत जिला प्रशासन और रेलवे प्रशासन को इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल समाधान करना चाहिए। राजमणि पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश हमारे संविधान से चलता है देश में लोक शाही है लेकिन रेलवे का यह कारनामा बिना जनता की राय लिए सैकड़ों साल से चले आ रहे रास्ते की फटकी  बंद करने से संवैधानिक एवं मानवाधिकार का हनन हो रहा है जन पंचायत का संचालन मजदूर नेता रामसूरत ने किया। सभा के प्रारंभ में आनंद प्रकाश यादव प्रधान हथसारा ने सभी आगंतुकों एवं अतिथियों का स्वागत किया सभा का आयोजन राकेश कुमार वर्मा प्रधान पदुमपुर  , रमेश कुमार वर्मा प्रधान बासी, रंजीत कुमार पाल प्रधान पूरब पट्टी काजू सिंह प्रधान प्रतिनिधि मलाक , रामकृष्ण पाल प्रधान गोबरी, रमाशंकर सरोज प्रधान पारा हमीद पुर, राम सिंह कपिल तिवारी प्रदीप वर्मा पवन कुमार सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य , सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम वर्मा कमलेश वर्मा राममिलन वर्मा संदीप सरोज अमर बहादुर शिव बहादुर शिव शंकर केदारनाथ वर्मा रामकिशोर वर्मा अर्जुन प्रसाद सरोज मोतीलाल रामसुख वर्मा नन्हे लाल वर्मा राजेश वर्मा बालमुकुंद पाल मनीष सरोज संजय वर्मा आदि ने किया। सभा में कानून व्यवस्था के लिए अंतू थाना का पुलिस उपस्थित था  जन पंचायत में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि एक माह के अंदर यदि ओवर पास स्वीकृत नहीं कर दिया जाता है तो लगभग एक दर्जन गांव के लोग जिला मुख्यालय  पर विशाल प्रदर्शन करके अपना आक्रोश व्यक्त कर इस बीच सभी संबंधित को फिर से जनता की ओर से ज्ञापन भी प्रेषित किया जाएगा। सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थे इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में पप्पू मास्टर, रामदेव सरोज, महेंद्र प्रताप, जीत लाल सोनकर, राजपति वर्मा, अजय गुप्ता, रामलाल सोनकर, गौसे आजम, सुनीता वर्मा, शीला सरोज, कमलेश वर्मा, आशा मौर्य, नेताइन सोनकर, मनीषा वर्मा, विमला पाल आदि प्रमुख थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *