विशाल सत्संग एवं रक्तदान शिविर का आयोजन
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 27 February, 2021 16:26
- 1204

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - अलोपी शंकर
विशाल सत्संग एवं रक्तदान शिविर का आयोजन
प्रयागराज/सोरांव। कबीरपंथी संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई कल 28 फरवरी 2021 को प्रातः 9:00 बजे से उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिलों में सत्संग के साथ-साथ रक्तदान शिविर व नि:शुल्क नामदीक्षा का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं जिसकी तैयारियां चल रही है सत्संग में आने वाले लोगों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है ।
प्रयागराज जिला में राम जानकी गेस्ट हाउस उसरही शिवगढ़, प्रतापगढ़ रोड पर सत्संग व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जबकि प्रतापगढ़ जिला में "कालिका सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज मोहनगंज, प्रतापगढ़" में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों का कहना है कि यह रक्तदान करने की प्रेरणा उनको संत रामपाल जी महाराज के आदेश से मिली है, जिसमें प्रत्येक जिलों में भक्तजन बढ़-चढ़कर रक्तदान में भाग लेंगे साथ ही एलईडी टीवी या प्रोजेक्टर के माध्यम से सत्संग का लाभ उठाएंगे। उनका कहना है कि--
सत्संग की आधी घड़ी, तप के वर्ष हजार ।
तो भी बराबर है नहीं, कहेंं कबीर विचार।।
सत्संग के माध्यम से वह सभी नशा, दहेज, चोरी, व्यभिचार आदि सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए और समाज को निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए तथा सभी मानव एक पूर्ण परमात्मा की भक्ति करें और सभी सुखी हो इसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
Comments