विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन प्रसाद के रूप मे भक्तो ने खूब चखा पूडी सब्जी।

विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन प्रसाद के रूप मे भक्तो ने खूब चखा पूडी सब्जी।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

क्राइम ब्यूरो शैलेश निलू


विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन प्रसाद के रूप मे भक्तो ने खूब चखा पूडी सब्जी। 


तिलोई जनापुर 


बताते चले की पावन पर्व महा शिवरात्रि शिवलिंग पर जहा पर जगह जगह हर मन्दिरो मे भक्त गण जलाभिषेक करके अपनी हर मनोकामना पूर रूप से पूर्ण करते है। वही पर तहसील तिलोई के ग्राम सभा जनापुर मे हर वर्ष की भॉति इस वर्ष अरूण प्रताप सिह उर्फ पिन्टू सिह के अध्यक्षत्ता मे विशाल भन्डारा व रात मे रंगारंग का कार्यक्रम रखा गया है। सुबह से शाम तक चल रहे भन्डारे मे दूर दूर से आये भक्त गण जागेश्वर मन्दिर शिवभोले पर जलाभिषेक कर मनोकामना की कामना करते हुये आस्था की अलख जगाई इस जनापुर विशाल भन्डारे मे हजारो की सख्या मे महिला पुरूष सहित बच्चो ने जमकर प्रसाद के रूप मे पूडी सब्जी खूब चखा गंगा जमुनी की तहजीब बयां करने वाला ये जनापुर ग्राम सभा का दृश्य उस समय देखने को मिला जब प्रसाद ग्रहण करने के लिए हर समुदाय के लोग एक होकर प्रसाद पूडी सब्जी को ग्रहण किया भगवान के प्रति आस्था रखने वाले ग्राम सभा के पिन्टू सिह अपने सहयोगी दिनेश शर्मा के साथ मिलकर भव्य कार्यक्रम के आयोजन मे हर जगह हाथ बटाते नजर आ रहे थे। वही पर राज घराने से राजा कुँवर विक्रम सिंह के मौजूदगी मे बहुत से भक्तगण क्षेत्रीय संभ्रात व्यक्ति मौजूद रहे।



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *