कोरोना राहत सामग्री में भाजपा के नेता विरोधी दल की संलिप्तता की हो निष्पक्ष जांच--प्रमोद तिवारी

कोरोना राहत सामग्री में भाजपा के नेता विरोधी दल की संलिप्तता की हो निष्पक्ष जांच--प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ 


06.06.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



कोरोना राहत सामग्री में भाजपा के नेता विरोधी दल की संलिप्तता की हो निष्पक्ष जांच-प्रमोद तिवारी




केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कोरोना महामारी की भयानकता के दौर में पश्चिम बंगाल में भाजपा के नेता विरोधी दल पर कोरोना पीड़ितों के लिए राहत सामग्री में चोरी किये जाने के तथ्य उजागर होने को अत्यन्त निदनीय, घृणित व लज्जाजनक कहा है। प्रमोद तिवारी ने कहा है कि नेता विरोधी दल राज्य में संसदीय प्रोटोकाॅल में छाया मुख्यमंत्री की गरिमा रखता है। ऐसे में नेता विरोधी दल के इस आचरण से भी अब यह स्पष्ट हो गया है कि आने वाले दिन भाजपा के लिए शुभ संकेत नही है। श्री तिवारी ने इसे अत्यन्त गम्भीर आपराधिक कारनामा ठहराते हुए कहा कि भाजपा ऐसे कफन चोरी में लिप्त नेता विरोधी दल को पार्टी से बाहर करे एवं निष्पक्ष जांच के लिए आरोपी नेता विरोधी दल को स्वयं जांच अवधि तक पद छोड़ देना चाहिए। उन्होने पश्चिम बंगाल सरकार से घटना की उच्चस्तरीय जाचं कराने की भी कड़ी मांग की है। वही श्री तिवारी ने कोलकता में भाजपा कार्यालय के  समीप पचास बम बरामद होने को भी चिंता जनक ठहराया है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह जांच होनी चाहिए कि आखिर इतनी भारी मात्रा में बम को इकट्ठा कर भाजपा या तृणमूल कहा, कैसी हिंसा की साजिश रच रहे थे। यूपी में अवैघ शराब के लगातार जारी गोरख धंधे पर हमलावर होते हुए कहा कि कोरोना काल में अलीगढ़ में अवैध शराब के गठजोड़ के चलते एक सौ छह  बेगुनाह लोगों की मौत पर भी शराब परोसने में भाजपा के ब्लाक प्रमुख के फार्म हाउस का नाम सामने आने पर कहा कि इससे लोगों की जिन्दगी से खिलवाड़ में पार्टी की भूमिका की भी असलियत उजागिर हो गयी है। श्री तिवारी ने कोरोना महामारी के फैलने को लेकर महाराष्ट्र के वैज्ञानिक दम्पति डाॅ0 राहुल बाहुलिकर व डाॅ0 मोनाली के द्वारा कोविड वायरस पर ताजा अनुसंधान में  चीन के बुहान लैब से वायरस उत्पन्न होने के तथ्य को भी अत्यन्त गम्भीर ठहराया है। श्री तिवारी ने कहा कि यदि वैज्ञानिक तथ्य अब यह सामने आ रहे है कि चीन के लैब से ही यह वायरस तैयार हुआ तो दुनिया के लाखों लोगों की मौत तथा अरबों खरबों का नुकसान की अंतर राष्ट्रीय जगत के द्वारा व्यापक स्तर पर कड़ी जांच हो और चीन को ऐसी खतरनाक महामारी के द्वारा भारत समेत दुनिया भर में जनधन की भारी नुकसान को लेकर भरपाई के लिए बाध्य किया जाना चाहिए। उन्होने चीन के द्वारा लगातार भारत विरोधी हरकतों को देखते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल पूछा है कि वह पाकिस्तान से तो आंख तरेर कर बात किया करते है आखिर चीन के सामने वार्ता में उन्हें किस तथ्य के रहस्य उजागर हो जाने का उन्हें डर सताया करता है। वही मोदी सरकार के द्वारा बहत्तर देशों को कोविड वैक्सीन असमय देने के बात अब अमेरिका से टीके की मांग को लेकर भी प्रमोद तिवारी ने तल्ख टिप्पणी की है। श्री तिवारी ने मोदी सरकार के विदेश मंत्री के अमेरिका से टीके की मांग को लेकर हुई हलिया अमेरिकी यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि देश के प्रधान ने विदेश में वैक्सीन भेजने के पहले अगर खुद अपने वतन की चिंता की होती तो आज भारत को वैक्सीन के लिए अमेरिका के सामने हाथ न पसारना पड़ता। श्री तिवारी ने कहा कि टीकाकरण के क्षेत्र में अमेरिका ने भारत तथा मैक्सिकों, कनाडा, कोरिया को मात्र सत्तर लाख टीके की सबसे कम आपूर्ति करने को राजी हुआ है। उन्होने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने यूएस के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंम्प को खुश करने में भारतीय विदेश नीति की स्थापित नीति के खिलाफ जाकर आज अमेरिका के साथ राजनय में तनाव को ही टीकाकरण में अमेरिकी प्रशासन की भारत को लेकर उदासीनता का दुष्परिणाम ठहराया। प्रमोद तिवारी ने कहा कि टीकाकरण पर एक देश और एक राज्य में जिम्मेदारी सिर्फ केन्द्र सरकार की होनी चाहिए। मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल के हवाले से रविवार को जारी बयान में श्री तिवारी ने कहा कि सरकार बताये कि कोरोना के टीके के लिए अब देश के वैज्ञानिक भी केन्द्र सरकार के द्वारा नवम्बर और दिसम्बर बीस बीस में बैठकों के बावजूद टीका उत्पादन के क्षेत्र में काम न करने का तथ्य उजागर किया है। वही वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि टीके की कमी के बावजूद युवाओं को टीकाकरण के लिए सरकार पूर्व की तैयारियों का भी कोई ठोस प्रबंधन नही कर सकी। उन्होने केन्द्र से पूछा है कि कांग्रेस के निःशुल्क टीकाकरण की मांग के बावजूद निजी क्षेत्र में टीके की मनमानी दाम पर बिक्री कैसे हो रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *