लेखपाल के बिगड़े बोल, पत्रकारों को दे डाली धमकी, ऑडियो हुआ वायरल
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 September, 2021 17:29
- 405

प्रतापगढ
28.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लेखपाल के बिगड़े बोल, पत्रकारों को दे डाली धमकी, ऑडियो हुआ वायरल
प्रतापगढ जनपद के विकासखंड बाबा बेलखरनाथ के अंतर्गत आने वाले पूरेचिरंजीव के निवासी देवेंद्र मिश्र पुत्र बद्री विशाल मिश्र को इनके गांव मे कार्यरत लेखपाल अंकिता सिंह का अमर्यादित ऑडियो हुआ वायरल। ऑडियो में देवेंद्र मिश्र को अंकिता सिंह लेखपाल द्वारा तड़की धमकी के साथ-साथ पत्रकारों को भी अमर्यादित भाषाओं से संबोधित किया। वायरल ऑडियो में अंकिता सिंह लेखपाल जिस प्रकार से पीड़ित देवेंद्र मिश्र को को फर्जी तरीके से फसाने और मानहानि दावा ठोकने की बात कर रही हैं वह बिल्कुल ही दुर्भाग्यपूर्ण है। देवेंद्र मिश्रा का सिर्फ इतना ही दोष है कि इनके निजी आबादी में बिना इनकी सहमति से इनकी आबादी में रास्ता दर्ज कर दिए हैं। और इसी रास्ता को बनवाने को बनवाने के लिए लिए जबरन लेखपाल अंकिता सिंह द्वारा आबादी में जेसीबी लेकर पहुंच गई थी इनके इस दबंगई का वीडियो पीड़ित के द्वारा बनाने के बाद बिना घर गिराए जेसीबी वहां से चली गई थी इसी के संदर्भ में एसडीएम पट्टी को तहसील दिवस के दिन लिखित और आइजीआरएस 1076 कंप्लेंट देवेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया था। पीड़ित देवेंद्र मिश्र का कहना है कि यदि हमारी सुनवाई एसडीएम महोदय के यहां नहीं हो पाती है तो हम के डीएम के यहां जाएंगे।
Comments