रायबरेली में भी अब वायरल फीवर के बढ़ते नजर आ रहे है केस

रायबरेली में भी अब वायरल फीवर के बढ़ते नजर आ रहे है केस

Prakash Prabhaw News

रायबरेली

वायरल का प्रकोप

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी

रायबरेली में भी अब वायरल फीवर के बढ़ते नजर आ रहे है केस 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जनपदों में वायरल फीवर (Viral Fever) का प्रकोप देखने को मिल रहा है वही अगर बात रायबरेली जनपद की की जाए तो रायबरेली में भी अब वायरल फीवर के केस बढ़ते नजर आ रहे है। जिला अस्पताल से लेकर निजी क्लिनिक में भारी संख्या में लगी भीड़ यह दर्शा रही है कि रायबरेली में भी वायरल फीवर ने दस्तक दे दी है। रायबरेली जिला अस्पताल (District Hospital) में वायरल फीवर के लगभग रोजाना 100 से अधिक केस सामने आ रहे है। 


वीवीआईपी जिले के जिला अस्पताल में मरीजो की लंबी लंबी कतारें यह बतलाने के लिए काफी है कि रायबरेली में भी वायरल फीवर ने दस्तक दे दी है वही अगर अस्पताल में बेडो की बात की जाए तो अभी भयावह स्थिति उत्पन्न नही हुई है पर अगर इसी तरह वायरल फीवर के केस बढ़ते रहे तो रायबरेली में भी भयावह स्थिति देखने को मिल सकती है।वही मरीजो की माने तो उन्हें फीवर व ज़ुखाम है जिसे दिखाने के लिए जिला अस्पताल आये है और ओपीडी में लंबी लंबी कतारें होने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वायरल और दूसरी तरफ अस्पताल में भारी संख्या में भीड़ से वायरल फैलने का खतरा बना हुआ है। 


वही जब बढ़ते वायरल के केस के सम्बंध में सीएमएस डॉ एन के श्रीवास्तव से बात की गई तो उनका कहना है कि जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा डेंगू व वायरल को लेकर पहले से व्यवस्थाएं कर ली गई है अभी फिलहाल ऐसी कोई भयावह स्थिति नही है। 


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *