बेटियों को आगे बढने और पढ़ने का अवसर दे-डा0 विन्ध्याचल सिंह

बेटियों को आगे बढने और पढ़ने का अवसर दे-डा0 विन्ध्याचल सिंह

PPN NEWS

प्रतापगढ 

10.02.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 

बेटियों को आगे बढ़ने और पढ़ने का अवसर दे: डा० विन्ध्याचल सिंह


बेटियों को आगे बढ़ने और पढ़ने का अवसर दे बेटियां हर क्षेत्र में चैम्पियन बन जायेंगीं। उक्त विचार मिशन-शक्ति के तहत तरुण चेतना और राजकीय इंटर कालेज चन्दी गोविंदपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “जेंडर सम्वाद” कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज बरहदा के प्राचार्य डॉ विंध्याचल सिंह ने व्यक्त किया। मिशन-शक्ति के तहत बालिका दिवस पर चिन्हित “जेंडर-चैम्पियन” के सम्मान समारोह के अवसर पर डा० सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन-शक्ति से नारियों का सम्मान बढ़ रहा है, जिसकी सराहना की जानी चाहिए।

  इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार नईम सिद्दीकी ने “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का समर्थन करते हुए कहा कि बेटियों को अपने अधिकार की मांग के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में नाम करना होगा तभी उन्हें जेंडर भेदभाव को दूर कर आगे बढ़ने में आसानी होगी. कार्यक्रम में प्रख्यात कवि व प्रवक्ता डा० मो० अनीस ने कहा कि हमारे प्रदेश का गौरव तभी बढेगा जब समाज में बेटियों और नारियों का सम्मान होगा. डा० अनीस ने नारियों की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि नारी तुम शान हो - सम्मान हो - और सृष्टि की मुख्य धारा हो. उन्होंने जोर देकर कहा कि  समाज के संतुलित विकास के लिए नारियों का सम्मान करना हम सब का दायित्व है।

   “जेंडर सम्वाद” कार्यक्रम के इस अवसर पर चाइल्डलाइन के निदेशक नसीम अंसारी ने बताया कि महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा में लगातार वृद्धि हो रही थी, जिसे मिशन शक्ति अभियान के जरिये काफी कम किया गया है।श्री अंसारी ने जोर देकर कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण व अधिकार पाने में उनके समक्ष लिंग भेद व महिला हिंसा जैसी अनेक चुनौतियां है, जिसके लिए युवाओं को आगे आने की जरुरत है. इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डा० सालिक राम प्रजापति ने सभी चैम्पियंस की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तत्पश्चात वरिष्ठ समाजसेवी मो० सलीम ने भी जेंडर समानता पर समझ बनाते हुए अपने विचार व्यक्त किये।

   इस “जेंडर सम्वाद” कार्यक्रम के अवसर पर सभी 05 “जेंडर-चैम्पियन” सोनिया गुप्ता, रीना यादव, रानी मिश्रा, गायत्री पटेल व शिखा शर्मा को विद्यालय परिवार द्वारा शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सामानित किया गया। इस अवसर पर सभी जेंडर चम्पियनों ने अपने प्रेरणादायक अनुभव भी साझा किये. कार्यक्रम का सञ्चालन राजकीय इंटर कालेज के वरिष्ठ प्रवक्ता डा० सालिक राम प्रजापति ने किया.   

  इस अवसर पर चाइल्डलाइन-1098 से महताब खान, सौरभ कुमार, विद्यालय के अध्यापक व क्षेत्रीय पत्रकार सहित सैकड़ों छात्राएं व छात्र उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *