अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े शिक्षिका से की चेन की छिनैती-- हड़कंप

अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े शिक्षिका से की चेन की छिनैती-- हड़कंप

प्रतापगढ 




23.03.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े शिक्षिका से की चेन की छिनैती, हडकम्प



 प्रतापगढ़। बाइक सवार अज्ञात बदमाशो ने दिनदहाडे शिक्षिका से चेन छिनैती की दुस्साहसिक वारदात अंजाम दी है। स्थानीय कोतवाली के लालगंज नगर पंचायत निवासी स्व. राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी की पुत्री निशा त्रिपाठी नया का पुरवा खजुरी के समीप विजय कान्वेंट स्कूल मे शिक्षिका है। बुधवार को दिन मे करीब तीन बजे वह विद्यालय से स्कूटी द्वारा घर वापस आ रही थी। खजुरी के पास से ही दो बाइक सवार शिक्षिका के पीछे लग गये। वर्मा नगर के समीप बाइक सवारों ने शिक्षिका को स्कूटी मे उसके दुपटटे फंसने का इशारा किया। इस पर शिक्षिका ने स्कूटी रोक अपना दुपटटा सही करने लगी। तब तक बाइक सवार बदमाश मुड़कर शिक्षिका के पास आ गये। एक बदमाश शिक्षिका को दुपटटे का खतरा समझाने लगा तब तक दूसरा बदमाश बाइक से नीचे उतरकर उसके गले की सोने की पचास हजार कीमती चेन छीन ली। बदमाशों ने शिक्षिका के कान का आभूषण भी खींचा किंतु तब तक शिक्षिका के विरोध पर बदमाश रफूचक्कर हो गये। जाते समय बदमाशो ने शिक्षिका से थैंक्यू मैडम बोल चिढ़ाया। दिनदहाड़े छिनैती की घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मे हडकंप मच गया। थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने पीडिता शिक्षिका के साथ घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। किंतु पुलिस बदमाशों का पता नही लगा पायी। बतादें इसके कुछ माह पहले अज्ञात बदमाशो ने दिनदहाड़े राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज मे भी एक शिक्षिका के साथ दिनदहाड़े चेन छिनैती की दुस्साहसिक घटना अंजाम दी थी। शिक्षिका के साथ दिनदहाड़े छिनैती की वारदात से शिक्षकों मे भी कोतवाली मे गुस्सा देखा गया। पीड़िता ने घटना को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। थानाध्यक्ष कमलेश पाल का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर शीघ्र बदमाशो को दबोचा जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *