जिले से मिली लिस्ट को लेकर गांव-गांव आशा संगिनी कर रहे हैं निरीक्षण

prakash prabhaw news
प्रतापगढ़,
रिपोर्टर जितेंद्र कुमार वर्मा
जिले से मिली लिस्ट को लेकर गांव-गांव आशा संगिनी कर रहे हैं निरीक्षण
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ लक्ष्मणपुर ब्लॉक के हरिहरपुर कैलहा ग्राम सभा में । होम क्वारंटीन किये गये लोगों को जिले के डीएम रूपेश कुमार के आदेशानुसार और अधिकारियों के आदेश को मानते हुए। अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए लगातार गांव गांव और घर घर जाकर आशा संगिनी भारती मिश्रा और आशा को जिस भी गांव की जिम्मेदारी मिली हुई है।अपनी जिम्मेदारी को निर्वाहन कर रही हैं।
होम क्वारंटीन लोगों के घर पर पोस्टर चिपकाकर और जिले से मिली सूची को मिलाकर। लोगों के घर जाकर जानकारी ले रही हैं। साथ ही जुखाम बुखार खांसी या किसी प्रकार की बीमारी के बारे में भी पूछताछ किया और पूरी स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका पूरा नाम पता एड्रेस भी लिखकर अधिकारियों को भेजने का काम कर रही हैं।
साथी गांव के सभी लोगों को बाहर से पलायन कर आए प्रवासी मजदूरों से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाए रखे जाने का संदेश दिए। और गांव में जो प्रावसी मजदूरों होम क्वारंटीन के लोग रह रहे हैं वह लोग अपने घरों से 14 दिन कम से कम उचित दूरी बनाए रखें साथ ही हाथों को बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से धोते रहें। लोगों के स्वास्थ्य की भी जानकारी लेकर अपने से बड़े अधिकारियों तक भेज रही हैं ।
Comments