विकास कार्य की प्रगति को लेकर अवकाश के दिन भी किया गया निरीक्षण।

विकास कार्य की प्रगति को लेकर अवकाश के दिन भी किया गया निरीक्षण।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज

 रिपोर्ट - हेमंत कुमार पांडे

विकास कार्य की प्रगति को लेकर अवकाश के दिन भी किया गया निरीक्षण।

सोरांव/ प्रयागराज। सोरांव विकासखंड के ग्राम पंचायत अहिबीपुर के आर जी एस ए निर्माणाधीन पंचायत भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण अवकाश के दिन भी सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुरेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया जहां निरीक्षण के दौरान संबंधित ग्राम पंचायत सचिव शिशिर पटेल व ग्राम प्रधान कृष्णा देवी एवं ग्राम प्रधान पति हीरालाल यादव सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

जानकारी के अनुसार उक्त विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिबीपुर के आर जी एस ए के अंतर्गत वृहद आकार के निर्माणाधीन पंचायत भवन का औचक निरीक्षण अवकाश के दिन भी किया गया। बता दें कि विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा जहां अवकाश के दिन भी कार्यालय खोला गया जहां अधीनस्थ कर्मचारी कार्यालय सहायक शिव बहादुर व कंप्यूटर ऑपरेटर आनंद यादव भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि शासन की   शीर्ष प्राथमिकता व जिला स्तर अधिकारी के निर्देशानुसार विकास कार्य को लेकर सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन निर्माण कार्य को लेकर पूरे विकासखंड के 48 ग्राम पंचायत में 29 ग्राम पंचायत का गाटा संख्या का रिकॉर्ड लेते हुए शेष 19 ग्राम पंचायत के गाटा संख्या के रिकॉर्ड के लिए संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को बल देते हुए निर्देशित किया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा विकासखंड के सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन  निर्माण कार्य को लेकर युद्ध स्तर पर कार्य को पूर्ण कराए जाने के लिए निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही साथ राजस्व संबंधी शिकायत को लेकर सीधे उप जिला अधिकारी व तहसीलदार से संपर्क करते हुए उन्हें शिकायती मामलों की जानकारी भी दी जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *