रामपुर खास में विधायक मोना के सहयोग से अनवरत चलता रहेगा विकास का रथ--प्रमोद आ

रामपुर खास में विधायक मोना के सहयोग से अनवरत चलता रहेगा विकास का रथ--प्रमोद आ

Prakash prabhaw news

प्रतापगढ 


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


रामपुरखास मे विधायक मोना के सहयोग से अनवरत चलता रहेगा विकास का रथ-प्रमोद तिवारी

 

प्रतापगढ़ के लालगंज  विकासखण्ड के मधुकरपुर में गुरूवार को पूर्व राज्यसभा सदस्य व कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने सवा करोड़ की लागत से बनने वाली पिच रोड का भूमिपूजन किया। मधुकरपुर गांव मे भूमिपूजन के बाद जनसभा मे श्री तिवारी ने भारी भीड़ को संबोधित किया। लाव लश्कर के साथ यहां पहुंचे सीडब्लूसी मंेबर व आउटरीच कमेटी के प्रदेश प्रभारी प्रमोद तिवारी ने मधुकरपुर-मटियारा वाया डुहिया पिच मार्ग का भूमिपूजन करने के बाद जनसभा मे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से एक करोड तैतींस लाख रूपये की लागत से बनने वाली दो किलोमीटर लंबे मार्ग से जनता के लिए फायदा होगा। इसके बन जाने से क्षेत्र के रामघाट, कौशिल्यापुर, पचारा, पूरे नीमी, गड़हा, अगई, तेलियार का पुरवा समेत दर्जन भर गांव के लोगों का आवागमन सरल व सुलभ हो सकेगा। पूर्वांचल विकास निधि योजना के तहत पीडब्ल्यूडी से बनने वाली सड़क शीघ्र ही जनता के लिए समर्पित करने की भी श्री तिवारी ने घोषणा की। जनसभा मे जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि विधायक मोना के सहयोग से रामपुरखास मे विकास का रथ अनवरत जारी रहेगा। लोगों को बिजली पानी, सड़क व स्वास्थ्य तथा शिक्षा समेत विकास की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए वह दिन-रात प्रयास करेगें। पूर्व सांसद श्री तिवारी ने कहा कि विकास तभी संभव है जब उसमे क्षेत्र की जनता का पूरा सहयोग मिले। उन्होनें प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए जनसभा मे कहा कि विकास कार्यो को आगे बढ़ाने के बजाय भाजपा सरकार लोगों को आपस मे लडाने का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि विकास कार्य प्रदेश मे पूरी तरह से पटरी से उतर चुकें है। किसानो को बिजली-पानी के लिए हलाकान होना पड़ रहा है और अपनी मांगे पूरी करने के लिए सड़क पर उतरने के दौरान उन पर पुलिस की लाठियां बरस रही है। श्री तिवारी ने प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए किसानो का उत्पीड़न करने की बात कही। जनसभा की अध्यक्षता लालगंज के ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह ददन व संचालन हरिबहादुर सिंह ने किया। संयोजन प्रधान इन्द्रेश यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष उपाध्याय, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, बडे लाल सिंह, अनिल सिंह, आशुतोष सिंह, शरद सिंह, अतुल शुक्ला, जय सिंह, पप्पू तिवारी, सत्येन्द्र सिंह, छोटेलाल सरोज, महमूद आलम, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर तिवारी, प्रीतेन्द्र ओझा, ओम पाण्डेय, शिव बहादुर सरोज, निक्के सिंह, रामकृष्ण तिवारी, विनोद सिंह, नीतेश सिंह, रामचंद्र तिवारी, मुरलीधर तिवारी आदि मौजूद रहे। इससे पहले पूर्व सांसद व सीडब्लूसी मेेंबर प्रमोद तिवारी का अगई सीमा पर समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। सैकड़ो दुपहिया व चारपहिया वाहन से पहुंचकर समर्थकों ने जिले की सीमा अगई पर फूल-मालाओ से लाद दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *