मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम परचैली एवं ग्राम पंचायत बेड़ीजोर का आकस्मिक निरीक्षण किया

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम परचैली एवं ग्राम पंचायत बेड़ीजोर का आकस्मिक निरीक्षण किया

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ हरदोई 


रिपोर्ट अरविन्द मौर्या

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम परचैली एवं ग्राम पंचायत बेड़ीजोर का आकस्मिक निरीक्षण किया


हरदोई।  मुख्य विकास अधिकारी, हरदोई निधि गुप्ता वत्स द्वारा जनपद में सामुदायिक शौचालय, एन0एल0ओ0बी0, एल0ओ0बी0 के अन्तर्गत निमार्णाधीन शौचालयों की प्रगति जानने हेतु आकस्मिक रूप से विकास खण्ड हरपालपुर के ग्राम परचैली एवं ग्राम पंचायत बेड़ीजोर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय ग्राम परचैली में सामुदायिक शौचालय का निर्माण अनारम्भ पाया गया साथ ही मनरेगा अन्तर्गत तालाब निर्माण प्रारम्भ न कराने हेतु ग्राम पंचायत सचिव  सर्वेश राना , रोजगार सेवक  का वेतन कार्य समाप्त होने तक रोक दिया गया। इसी प्रकार ग्राम बेड़ीजोर में धनराशि उपलब्ध होने के बाद भी स्कूलों में कायाकल्प के अन्तर्गत कार्य न प्रारम्भ कराने हेतु सामुदायिक शौचालय का निर्माण न प्रारम्भ कराने हेतु ग्राम पंचायत सचिव सुभाष सिंह  का वेतन कार्य पूर्ण होने तक रोक दिया गया है।

तदोपरान्त विकास खण्ड कार्यालय का निरीक्षण किया गया। तथा परिसर में गन्दगी पाये जाने पर सफाईकर्मी  कुलदीप एवं धनीराम का वेतन बाधित कर दिया गया। विकास खण्ड कार्यालय में निरीक्षण के दौरान सर्विस बुक, जी0पी0एफ0 पासबुक, वेतन वृद्धि पंजिका, शिकायत पंजिका अधूरी पाये जाने पर प्रधान लिपिक आरेन्द्र पाण्डेय का वेतन कार्य पूर्ण होने तक बाधित कर दिया गया है।


मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी का निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित गांवों में सामुदायिक शौचालय एवं कायाकल्प का कार्य तथा ए0एन0एम0 सेन्टर के सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रारम्भ होने पर सम्बन्धित सचिवों के अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी।अतैव खण्ड विकास अधिकारी एक सप्ताह में रिर्पोट दें।  निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी रोहिताश कुमार उपस्थित रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *