समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मजबूती देना हम सब का उद्देश्य---विजय राज ओझा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 November, 2020 16:57
- 525

प्रतापगढ
17.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मजबूती देना हम सबका उद्देश्य : विजय राज ओझा
ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से सण्डवा चन्दिका ब्लाक के मां चन्दिकन देवी धाम में सोमवार को ग्राम पंचायत स्तर पर गठन करते हुए कुल 10 ग्राम पंचायत अध्यक्षो का मनोनयन किया गया । इस दौरान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष पं0 विजय राज ओझा ने कहा कि राजनीति की भावना से कोसों दूर रहकर समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मजबूती देना ही हम सभी का उद्देश्य है । ब्लाक महामंत्री पं0 अरूण कुमार त्रिपाठी , ब्लाक धर्मार्थ मंत्री समर नाथ पाण्डेय जिला संरक्षक पं0 राजेंद्र प्रसाद पाण्डेय आदि ने बैठक को सम्बोधित किया गया जो इस मौके पर जिन 10 ग्राम पंचायतों के अध्यक्ष का मनोनयन किया गया उसमें भदौसी में पं0 दुर्गेश पाण्डेय, बण्डा खुटार में पं0 विश्व नाथ शुक्ल, सण्डवा चन्दिका में पं0 नन्द लाल ओझा व महामंत्री पं0 सत्य प्रकाश मिश्र, टाउन एरिया मे पं0 कमला कान्त मिश्र , कपासी अन्तु देहात में पं0 उमेश चन्द्र शुक्ल , जोगीपुर में पं0 जितेन्द्र कुमार पाण्डेय व महामंत्री पं0 शैलेन्द्र कुमार मिश्र, रेवी रजानी पुर में पं0 शिव प्रसाद तिवारी व महामंत्री पं0 आनंद दुबे , मवैया में पं0 कृष्ण कुमार पाण्डेय , शिवराजपुर में पं0 अखिलेश कुमार ओझा , रामपुर प्राण ( रजवाडी) में पं0 अनिल कुमार पाण्डेय व महामंत्री पं0 राम मिलन मिश्र, को मनोनीत किया गया ।
Comments