विद्युत विभाग ने ईमानदार उपभोक्ताओं को अंधेरे में धकेला।
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 26 September, 2020 03:42
- 1093

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
ब्यूरो रिपोर्ट
बिजली विभाग ने ईमानदार उपभोक्ताओं को अंधेरे में धकेला।
नैनी/प्रयागराज। 25 सितम्बर 2020। दशकों बाद नींद से जागे बिजली विभाग ने आज कांशीराम आवास योजना के ईमानदार उपभोक्ताओं को अँधेरे में रहने को मजबूर कर दिया। हालांकि विभागीय जेई की कृपा से बिजली चोरी खुलेआम कटियामारी आज भी बदस्तूर जारी है। जानकारी के अनुसार प्रयागराज के नैनी स्थित काशीराम आवास योजना में लगभग बीस वर्षों से लोग खुलेआम कटियामारी से बिजली चोरी कर रहे हैं। इस सम्बंध में सूत्रों का कहना है कि इस बिजली चोरी में स्थानीय जेई का खुला संरक्षण है। वहीं अधिकांश उपभोक्ताओं का अधिकांश बिजली बिल बकाया है। जिस पर यही विभाग स्थानीय नेताओं की दखलन्दाजी का बहाना बनाकर मौन रहता है। लेकिन आज दशकों बाद कुम्भकर्णी नींद से जागे विभाग ने उन ईमानदार उपभोक्ताओं की भी बिजली काट दी जिनका शत प्रतिशत बिल जमा है। ऐसे ही एक उपभोक्ता रामू केशरवानी ने आज आईजीआरएस पर शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है। इस संदर्भ में बात करने पर जेई अमित राय व एसडीओ कोई भी जवाब देने में असमर्थ रहे।

Comments