विद्यालय की जमीन पर हो रहा है सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, ग्रामीणों में रोष

विद्यालय की जमीन पर हो रहा है सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, ग्रामीणों में रोष

Prakash prabhaw news

प्रतापगढ


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


विद्यालय की जमीन पर हो रहा है सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, ग्रामीणों में रोष


प्रतापगढ़ जनपद के विकास खंड रामपुर संग्रामगढ़ के ग्राम पंचायत कस्बा लतीफपुर मेक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण एक विद्यालय के चिन्हित जमीन पर प्रधान द्वारा कराया जा रहा था। जिससे ग्रामीणों को पता लगा कि यह तो जमीन विद्यालय की है तब कस्बा लतीफपुर के प्रधान से सभी गाँव के लोग कहने लगे कि यहां पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण मत करवाइए इससे आगे चलकर बच्चों को बहुत दिक्कत उठानी पड़ेगी, उस पर प्रधान बोले की सार्वजनिक शौचालय का निर्माण यहीं पर होगा मुझे कहीं और नहीं बनवाना है ग्रामीणों ने उस पर विरोध कर दिया ब्लॉक से लेकर तहसील जिला मुख्यमंत्री आइजीआरएस में भी शिकायत किए सभी जगह से ग्रामीणों के पक्ष में आदेश मिल गया कि उसको सार्वजनिक शौचालय को सही जगह पर बनवाया जाए उसके बाद भी प्रधान अपने मनमानी करते हुए घटिया ईट का भी इस्तेमाल करते हुए निर्माण चालू रखा जिसमें क्षेत्रीय लेखपाल आए फिर पैमाइश करके बताए कि यह जमीन में निर्माण नहीं हो सकता यह जमीन विद्यालय के नाम सुरक्षित है उसके बाद भी प्रधान अपनी मनमानी करते हुए पीली ईट के साथ कार को चालू करो जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *