विद्यालय के कार्यो को प्रधान, सचिव, प्रधानाध्यापक समन्वय बनाकर प्राथमिकता पर करायेंः- जिला अधिकारी

विद्यालय के कार्यो को प्रधान, सचिव, प्रधानाध्यापक समन्वय बनाकर प्राथमिकता पर करायेंः- जिला अधिकारी

Prakash prabhaw news

रिपोर्टर-अरविंद

विद्यालय के कार्यो को प्रधान, सचिव, प्रधानाध्यापक समन्वय बनाकर प्राथमिकता पर करायेंः- पुलकित खरे


जिलाधिकारी पुलकित खरे ने विकास खण्ड सुरसा के प्राथमिक विद्यालय धन्नूपुरवा, सोहनपुरवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय फरीदपुर, इंग्लिस मीडियम विद्यालय फरदापुर, प्राथमिक विद्यालय कुतुआपुर तथा प्राथमिक विद्यालय इंग्लिस मीडियम ढोलिया का निरीक्षण किया तथा विद्यालयों के कमरों मे लग रहे टायल्स आदि कार्यो को देखा। प्रा0वि0 धन्नूपुरवा में रोजगार सेवक की अनुपस्थिति एवं कार्य ठीक न पाये जाने पर बीडीओ सुरसा को निर्देश दिये कि तत्काल रोजगार सेवक को हटाकर दूसरे रोजगार सेवक का चयन करें।

विद्यालयों के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देश दिये कि स्कूलों के सभी कमरों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में टायल्स लगवाने के साथ किचन गार्डन तैयार कर मौसमी सब्जी लगवायें तथा विद्यालयों में शौचालय, पेयजल, हैण्डवास, रसोईघर एवं बाउन्ड्री को अच्छा बनायें और स्कूल की दीवारों पर बच्चों को आर्कषित करने वाले चित्र आदि बनवायें। उन्होने कहा कि विद्यालय में कायाकल्प के तहत होने वाले कार्यो को प्रधान, सचिव, प्रधानाध्यापक आदि समन्वय बनाकर प्राथमिकता पर करायें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *