पूर्व बार अध्यक्ष ने अपनी ग्राम सभा में अपने मां के नाम शुरू की विधवा पेंशन योजना

पूर्व बार अध्यक्ष ने अपनी ग्राम सभा में अपने मां के नाम शुरू की विधवा पेंशन योजना

PPN NEWS

प्रतापगढ 

17.11.2020

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 

पूर्व बार अध्यक्ष ने अपनी ग्राम सभा में अपने माँ के नाम शुरू की विधवा पेन्शन योजना 


अच्छी सोच अच्छे कार्यों के प्रति प्रेरणा प्रदान करने की ओर अग्रसर करती है । इसका जीता जागता उदाहरण हरिहरपुर कैलहा निवासी लालगंज तहसील इकाई के संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष /हरिहर पुर कैलहा गाँव के पूर्व प्रधान  देवी प्रसाद मिश्र के द्वारा  अपनी माँ रामपती के नाम पर ग्राम सभा की विधवा महिलाओ को आजीवन पेंशन देने की  शुरुआत कर प्रस्तुत की है।इस तरह के प्रेरणात्मक कार्यो से समाज के लोगों को सीख लेनी चाहिए।

देवी प्रसाद मिश्र ने 26 विधवा महिलाओं  किस्मतुल, उम्मतुल, शकुंतला कोरी, आरती कोरी, बड़की वर्मा, शांति वर्मा, ननकुटा सिंह, लीलावती सिंह,  चंद्र कली, कलावती कोरी, कटरहिन , सुमेरा वर्मा, मैंमुन्निशा, राधा दुबे, गायत्री मिश्रा, मनोरमा आदि को 200₹ पेंशन देते हुए कहा कि यह पेंशन आजीवन दी जाती रहेगी ।पेंशन वितरण के अवसर पर कार्यक्रम में  मुख्य रूप से मोहम्मद शरीफ, ग्राम प्रधान रहीस अहमद, कोटेदार मुन्ने भाई , बबलू मिश्र, फुल्लन,भाई, मान सिंह ,निरंजन ,अखिलेश श्री राम, पिन्टू,रवी मिश्र आदि

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *