विद्युत विभाग की लापरवाही से तंग आकर युवक ने किया आत्महत्या करने का प्रयास

विद्युत विभाग की लापरवाही से तंग आकर युवक ने किया आत्महत्या करने का प्रयास

Prakash prabhaw news


विद्युत विभाग की लापरवाही से तंग आकर युवक ने किया आत्महत्या करने का प्रयास


मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा


मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के कोरोना गांव में कृषि भूमि पर लगे प्राइवेट ट्यूबवेल के विधुत कनेक्शन में लगे मीटर की रीडिगं तेज होने के चलते प्रतिमाह 15-20हजार रूपये बिल आने से परेशान किसान ने अधिशासी अभियन्ता विधुत वितरण खंड सेस तृतीय कार्यालय में दर्जनो शिकायतों के बाद भी समस्या का निदान ना होने से नाराज होकर बुद्ववार को बिल सशोधंन कार्यालय में बैठे क्लर्क के सामने ही प्लास्टिक पिपिया में भरे डीजल को अपने ऊपर उड़ेल कर आत्मदाह करने का प्रयास करने लगे,मौके पर मौजूद लोगो ने किसान से माचिस छिनकर बड़ा हादसा टाला,जिसके बाद अधिशासी अभियन्ता कार्यालय में हड़कंप मच गया,अधिशासी अभियन्ता की गैर मौजूदगी में आनन-फानन में मौके पर पहुंचे जेई ने पीड़ित किसान को समझा बुझाकर शांत कराने के साथ दूसरा मीटर लगाकर समस्या का समाधान करने का आश्चसन दिया,जिसके बाद आक्रोशित किसान शांत हुआ ओर अपने घर लौट गया।

 कल्ली पश्चिम के बाबूखेड़ा गांव निवासी किसान कमल किशोर मानव ने बताया उसकी कृषि योग्य भूमि मोहनलालगंज के कोराना गांव में है जिसमें प्राइवेट ट्यूबवेल का विधुत कनेक्शन स्वर्गीय पिता सुखलाल मानव के नाम है,किसान कमल किशोर का आरोप है ट्यूबवेल के विधुत कनेक्शन में लगे मीटर की रीडिगं बीते छः महीने से काफी तेज होने के चलते उसका बिल 15-20हजार रूपये आ रहा था,जिससे वो बहुत परेशान था ओर 

मीटर को बदलने के लिये मोहनलालगंज विधुत वितरण खंड सेस तृतीय के अधिशासी अभियन्ता आर एन वर्मा सहित उनके कार्यालय में दर्जनो शिकायते की लेकिन हर बार उसे मीटर रीडिगं के हिसाब से बिल जमा करने की बात कहकर चलता कर दिया जाता था,बुद्ववार को एक बार फिर अधिशासी अभियन्ता से मिलने पहुंचा लेकिन उनके कार्यालय पर ना होने पर क्लर्क डी एन कुलश्रेष्ठ के पास पहुंचा ओर इस महीने ट्रास्फार्मर खराब होने व फास्ट रीडिगं के चलते आये 15हजार रूपये के बिल को देने में असमर्थ जताते हुये सशोधितं करने के साथ ही मीटर को बदलाने की मांग की,आरोप है शिकायत को गम्भीरता से लेकर निस्तारण करने की बजाय क्लर्क ने बिल जमा करने की बात कही,जिसके बाद आहत किसान कमल किशोर ने प्लास्टिक की पिपिया को उठकर उसमें भरे डीजल को अपने ऊपर उड़ेल लिया ओर माचिस निकलकर अपने आप को आग लगाने का प्रयास करने लगा,इस बीच मौके पर मौजूद लोगो ने माचिस छीनकर उससे आत्मदाह करने से बचाया,पूरे घटनाक्रम के बाद अधिशासी अभियन्ता कार्यालत में हड़कम्प मचा,आनन फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जेई राजेश ने पीड़ित किसान को समझा बुझाकर शांत करने के साथ मीटर बदलने के साथ ही बिल संशोधित करने का आश्वासन दिया,जिसके बाद किसान शांत हुआ ओर अपने घर चला गया।अधिशासी अभियन्ता आर एन वर्मा ने बताया किसान‌ द्वारा पूरे मामले की कई बार शिकायत के बाद भी कार्यवाही की बजाय लापरवाही बरतने के मामले में जांच कराकर जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जायेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *