प्राथमिक विद्यालय उतरार में वार्षिक परीक्षा का विधिवत हुआ आयोजन
प्रतापगढ
31.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्राथमिक विद्यालय उतरार में वार्षिक परीक्षा का विधिवत हुआ आयोजन
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के विकास खंड बाबागंज के प्राथमिक विद्यालय उतरार में वर्ष 2021-22 में होने वाली वार्षिक परीक्षा का विधिवत आयोजन किया गया। विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के द्वारा परीक्षा से पूर्व बच्चों की बैठक व्यवस्था अर्थात किस कमरे में किस किस कक्षा के कितने बच्चों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी तथा डेस्क स्लिप अर्थात किस बच्चे को किस स्थान पर बैठना है, आदि की बहुत ही बेहतरीन व शानदार तरीके से तैयारी करके वार्षिक परीक्षा का आयोजन शासन की मंशा के अनुरूप किया गया। परीक्षा के दिन बच्चे बैठक व्यवस्था को देखकर अपने निर्धारित कक्ष संख्या फिर डेस्क स्लिप के सहारे अपने निर्धारित स्थानों पर बैठे व परीक्षा दी। इस प्रकार से इन नौनिहालों को भविष्य में होने वाली बड़ी परीक्षाओं के सम्बन्ध में एक आइडिया भी हुआ कि वहाँ किस तरह से बैठक व्यवस्था होती है।विद्यालय परिवार की इस पहल से बच्चों में खासा उत्साह रहा। और सभी बच्चों ने बड़े ही प्रेम व शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा दी। उनके लिए यह एक नया अनुभव रहा। जो आगे उनके काम आयेगा।

Comments