विधायक एवं सपा नेत्री में हुई नोकझोंक, विधायक के आश्वासन के बाद हुआ अंतिम संस्कार

विधायक एवं सपा नेत्री में हुई नोकझोंक, विधायक के आश्वासन के बाद हुआ अंतिम संस्कार

Prakash prabhaw news

प्रतापगढ


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


विधायक एवं सपा नेत्री में हुई नोक--झोंक,विधायक के आश्वासन के बाद हुआ अंतिम संस्कार।


प्रतापगढ़ में विधायक और सपा नेत्री में नोकझोक, युवक की अंत्‍येष्टि से परिवार वालों ने कर दिया था इंकार प्रतापगढ़ में युवक की मौत मामले में विधायक व सपा नेत्री आमने-सामने हो गए।प्रतापगढ़ जनपद में युवक की हत्‍या कल हुई थी। पोस्‍टमार्टम के बाद मंगलवार को शव घर लाया गया तो हंगामा हो गया। मामले की सीबीसीआइडी जांच कराने की मांग करते हुए अंतेष्टि से परिवार के लोगों ने इंकार कर दिया। इस दौरान वहां पहुंचे सदर विधायक और सपा नेत्री में तीखी नोकझोक हुई। सदर विधायक के सीबीसीआइडी जांच कराने के आश्वासन पर युवक के घरवाले माने और अंतिम संस्कार कर दिया। कोहंडौर थाना क्षेत्र के पूरबपट्टी भनईपुर गांव निवासी कन्हैया लाल वर्मा पुत्र माता प्रसाद प्रतियोगी छात्र था। वह रविवार की सुबह घर से निकला था लेकिन वापस घर लौटकर नहीं आया। उसका शव सोमवार को चमरौधा नदी के किनारे चिलबिल के पेड़ से फांसी के फंदे से लटकता मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया। मंगलवार कन्‍यौया के घरवालों ने सीबीसीआइडी जांच कराने और डीएम के मौके पर आने की बात को लेकर शव की अंत्येष्टि से इंकार कर दिया। सुबह मृतक के घर पहुंचे एसओ ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज करने और घटना की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया, लेकिन परिवार वाले अपनी मांग पर अड़े रहे। विधायक ने सीबीसीआइडी जांच कराने का आश्वासन दियाइस बीच दिन में सदर विधायक राजकुमार पाल पहुंचे और घरवालों से बात करते हुए घटना की सीबीसीआइडी जांच कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद घर वाले आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इस पर विधायक ने पांचों आरोपितों के खिलाफ दर्ज मुकदमे की एफआइआर की कापी मंगवाकर दी। इसके बाद घर वाले अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गए। सपा नेता व पूर्व ब्‍लाक प्रमुख पहुंचीं तो शुरू हुई नोकझोंक।इस बीच सपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख शांति सिंह पहुंच गईं। वह मृतक के परिवार वालों को आर्थिक सहायता देने की मांग करने लगीं। इसे लेकर शांति सिंह और विधायक राजकुमार पाल में नोंकझोंक होने लगी। इससे माहौल गरम हो गया। इस पर कोहंडौर एसओ राकेश प्रजापति ने समझाते हुए किसी तरह दोनों नेताओं को अलग किया, तब स्थिति सामान्य हो गई। इसके बाद सदर विधायक मौके से जाने लगे तो परिवार वालों ने दाह संस्कार तक रुकने को कहा। इस पर विधायक रुक गए, इसके बाद घर वालों ने गांव में युवक के शव को दफन कर दिया। उक्त मामले में पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। कंहैयालाल की मौत के मामले में उसके पिता माता प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि पड़ोस के रामपाल व उसके घर वालों ने पुरानी रंजिश को लेकर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। ऐसे में रामपाल आदि ने ही उनके बेटे की हत्या करके शव पेड़ से फांसी के फंदे से लटका दिया। इस पर पुलिस ने रामपाल पुत्र राम अजोर उसके भाई प्रकाश, पत्नी रामदुलारी, बहन माधुरी, दयाराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *