सूचना विभाग के कर्मचारी सेवा निवृत्त, दी गयी भावभीनी विदाई

सूचना विभाग के कर्मचारी सेवा निवृत्त, दी गयी भावभीनी विदाई

प्रतापगढ

01.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


सूचना विभाग के कर्मचारी सेवानिवृत्त, दी गयी भावभीनी विदाई



32 वर्ष से अधिक सेवा में रहने के बाद जिला सूचना कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री प्रभुनाथ कल 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गये थे जिन्हें आज जिला सूचना कार्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गयी। सेवा अवधि के दौरान प्रभुनाथ न केवल सूचना विभाग और कलेक्ट्रेट तथा विकास भवन में अपनी सेवा भावना के नाते लोकप्रिय थे बल्कि प्रतापगढ़ के पत्रकारों का उनसे बड़ा नजदीकी लगाव था। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी सविता यादव, पूर्व जिला सूचना अधिकारी जे0एन0 यादव एवं आर0बी0 सिंह ने प्रभुनाथ का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम् के साथ विदाई दी। प्रभुनाथ को उनके सेवानिवृत्त लाभ क्रमशः पेंशन, उपादान एवं राशिकरण प्राधिकार पत्र दिया गया। विदाई के दौरान जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार ने कहा कि प्रभुनाथ जी बहुत ही लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक अपने ड्यिटी का निर्वहन किये है, जो भी कार्य इनको सौपे जाते थे वह उसको भलिभांति करते थे और कार्यालय के कार्यो में अपना सहयोग निरन्तर देते रहते थे। जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि ईश्वर से यही प्रार्थना है कि आप अपने घर पर खुश एवं स्वास्थ्य रहे और अपने परिवार के साथ समय बिताये। इस अवसर पर प्रधान सहायक मो0 नसीम, कनिष्ठ लेखा लिपिक अशोक कुमार मिश्र, संरक्षक विनय कुमार सिंह, उद्यान विभाग के पूर्व लेखाकार प्रेमनाथ पाण्डेय, कम्प्यूटर सहायक सजन लाल मौर्य, नन्दलाल, भाष्कर मिश्र, सनोज कश्यप सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। विदाई के अवसर पर प्रभुनाथ ने सूचना विभाग में अपने अनुभवों को बतलाते हुये कहा कि आज उनका मन भारी है क्योंकि उन्होनें विभाग को अपना परिवार माना और आज इस परिवार से बिदा होते हुये उन्हें आत्मिक कष्ट की अनुभूति हो रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *