विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल गौरा प्रखंड की बैठक सम्पन्न
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 September, 2020 08:33
- 1008

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
प्रतापगढ़
28. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल गौरा प्रखंड की बैठक संपन्न
प्रतापगढ़ जनपद के बाला जी इंटर कालेज भीटी गौरा प्रखंड में विहिन की बैठक की गई जिसमें जिले से जिला मंत्री रजनीश तिवारी, जिला सहमंत्री राजन , संगठन को गति देने के लिये प्रखंड व न्याय पंचायत सुल्तानपुर के कुछ प्रमुख पदों की घोषणा की गई! हरीराम सरोज को प्रखंड समरसता प्रमुख, अंकित शुक्ला मीडिया प्रमुख, न्यायपंचायत अध्यक्ष शुभम, उपाध्यक्ष राघवेंद्र ,शोभित, मंत्री उत्सव, संयोजक अविनाश , सत्संग प्रमुख शुभम तिवारी को बनाया गया! उक्त बैठक में प्रखंड अध्यक्ष गौरा पंकज,शिवगढ़ अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय, उपाध्यक्ष प्रशांत , संयोजक अंकित ,शुभम,सोनू,राजू पाल,यस,सुमित आदि हिन्दू हित चिंतक मौजूद रहे।
Comments